एवोल्विंग लाइन्स’ पुणे में उदयपुर के कलाकारों की प्रदर्शनी, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दीव, छत्तीसगढ़ और डैनमार्क के चित्रों और मूर्तियों का प्रदर्शन

उदयपुर। महाराष्ट्र कल्चर सेंटर, पुणे के सहयोग से  इंस्पिरिट आर्ट गैलरी उदयपुर द्वारा सुदर्शन आर्ट गैलरी में  राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, दीव, छत्तीसगढ़ और डैनमार्क , यू.के. के प्रख्यात सोलह कलाकारों के चित्रों और मूर्तियों  की ‘एवोल्विंग लाइन्स’  शीर्षक कला प्रदर्शिनी का आयोजन रखा गया।  यह प्रदर्शनी  सुदर्शन आर्ट गैलरी में 16 नवंबर से 21 नवंबर 2023 तक आयोजित की गई।

प्रदर्शनी की क्यूरेटर डॉ मनीषा साँचीहर ने बताया कि इंस्पिरिट आर्ट गैलरी के द्वारा इवोल्विंग लाइंस कला प्रदर्शिनी के कलाकारों की कृतियों का शोकेसिंग नेस्को , मुम्बई में करने के बाद इसे पुणे लाया गया है जिसमे राजस्थान की पारंपरिक लघु चित्र शैली के चित्र, अमूर्त चित्र, रचनाचित्र और प्रसंगचित्रों  और मूर्तियों को  श्री मनदीप शर्मा, श्री निर्भय राज सोनी,डॉ निर्मल यादव, डॉ मनीषा साँचीहर, श्री दिनेश कोठारी, सुश्री इति कच्छावा, डी बी सर के  चित्र कृतियों के अलावा दीव से पद्मश्री प्रेमजीत बारिया ,अहमदाबाद से शोभा वर्मा और ईशा भाविषि, जयपुर से शिल्पकार हंसराज चित्रभूमि ,पुणे से मानसी पालशिकर, छत्तीसगढ़ से शिल्पकार नरेंद्र देवांगन, कोल्हापुर से जावेद गुलाब मुल्ला और अन्तराष्ट्रीय कलाकार में से डैनमार्क से कैथरीन कार्लसन एवं यू के से एंड्रीयू हॉर्सफल की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी का संयोजन डॉ. मनीषा संचीहार ने  इंस्पिरिट आर्ट गैलरी द्वारा किया है। यह पुणे में राजस्थानी कलाकारों का पहला प्रदर्शन है और विविध कला शैलियों का रसिकों को स्वाद मिला।


उद्घाटन कार्यक्रम में महाराष्ट्र क्लचर सेंटर के निर्देशक श्री नितिन हड्डप, मुख्य अतिथि  श्री संजीव मठ ,पुरातत्व विभाग  डेक्कन कॉलेज के प्रमुख  डॉ. श्रीकांत प्रधान ,श्री मुरली लाहोटी, श्री सुहास एकबोटे , विक्रम मराठे ,भारती विद्यापीठ फाइन आर्ट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ अनुपमा पाटिल और रूपेश पंवार, झपूर्जा  म्यूजिम के क्यूरेटर और प्रख्यात कलाकार श्री राजू सुथार , रंगकर्मी श्री शेखर नाइक, वेस्वरा गैलरी से प्रणाली हरपुड़े के साथ  पुणे के कलाकार  श्री कांत कदम, पांडुरंग  ताथे, जया बाहेती  , गायत्री देशपांडे, अजय देशपाण्डे, अवधूतकर सर,बाबू सोनवाले, मूर्तिकार श्री  प्रशांत गायकवाड़, डॉ संजय  भालेराव,  , मनोज दरेकर ,स्मृति जोशी, अमित ढाने ,धृति महाजन और भारत रत्न श्री भीमसेन जोशी के पुत्र और जाने माने कलाकार श्री  जयंत जोशी जैसे  पुणे के कई प्रख्यात कलाकार मोजूद रहे।

17 नवंबर को जयपुर के शिल्पकार हंसराज कुमावत का क्ले मॉडलिंग का लाइव डेमोस्ट्रेशन और 18 नवंबर को निर्भय राज सोनी के माइक्रो लघु चित्रों का  लाइव डेमोस्ट्रेशन रखा गया जिसमें सोनी जी द्वारा पारम्परिक लघु चित्रों में उपयोग आने वाले प्राकृतिक खनिज रंगों को तैयार करने की प्रक्रिया के साथ चने की दाल के दाने पर सिंगल हेयर ब्रश द्वारा हाथी की आकृतियों को चित्रित कर सूक्ष्मता की सीमा को पार कर अपने कौशल और कलात्मक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया, साथ ही डॉ निर्मल यादव और मानसी पालशिकर ने अपनी शैली में कैनवास पर लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया जिसे कैमलिन द्वारा प्रायोजित किया गया ।प्रदर्शिनी का  समापन 21 नवम्बर को हुआ।

डॉ मनीषा साँचीहर के क्यूरेशन और इंस्पिरिट आर्ट के सौजन्य से अप्रैल माह में इन सभी कलाकारों की कृतियों को  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई में प्रदर्शित किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply