उदयपुर। उदयपुर रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन द्वारा आयोजित चतुर्थ प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। रसम रिसोर्ट बड़ी रोड उदयपुर में हुए कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकुमार जैन, मुख्य वन संरक्षक उदयपुर एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती मधु मेहता, पूर्व जिला प्रमुख रेडीमेड एंड होजरी स्टेशन के मुख्य सलाहकार भूरा लाल जैन, एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमल जैन एसोसिएशन के महामंत्री अक्षय जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित लोठा एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक मंगवानी सभी ने अपना स्थान ग्रहण कर ईश वंदना द स्कॉलर एरीना स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा की गई। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। स्टेशन की तरफ से मेहमानों का तिलक पकड़ी शाल एवं ऊपरना द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
इसी क्रम में संस्था सचिव द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन हुआ। संस्था अध्यक्ष द्वारा संस्था का परिचय एवं उद्बोधन हुआ इसी क्रम में संस्था के वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया। इसके अंतर्गत पगड़ी शॉल मोमेंटो प्रशस्ति पत्र श्रीमती प्रभा गौतम एवं राजकुमार द्वारा भेंट किया गया। इसी श्रंखला में श्रीमती प्रभा गौतम द्वारा आशीर्वचन दिए गए। राजकुमार जैन द्वारा भी विचार रखे गए। इसी श्रंखला में अतिथियों को भी प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए। श्रीमती प्रभा गौतम अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं राजकुमार जैन, मुख्य वन संरक्षक व श्रीमती मधु मेहता, पूर्व जिला प्रमुख इन सभी को संस्था के अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इसी श्रंखला में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ललित लोढा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। सभी ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया। संस्था के कार्यकारिणी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। चतुर्थ प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह में बच्चों के गेम एवं कपल गेम, ग्रुप गेम्स का आयोजन किया गया। सभी व्यापारियों ने फैमिली सहित इस स्नेह मिलन का भरपूर इंजॉय किया। इसमें पूल पार्टी का भी आयोजन रखा गया। इसी के अंतर्गत सभी रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन के सदस्यों की एक जनरल मीटिंग बुलाई गई जिसमें अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा पिछले वर्ष की प्रोसिडिंग पढ़ी गई। आगे के कार्यक्रम के बारे में जानकारियां दी। संस्था से नए मेंबर जुड़े उनका भी उपरना ओड़ा कर सम्मान किया गया। मीटिंग में अध्यक्ष जी द्वारा सभी को आगामी योजना के अंतर्गत फॉरेन ट्रिप जाने का भी प्रस्ताव रखा। सभी व्यापारियों को एक स्थान पर एक साथ शॉप्स की प्लानिंग भी बताई, जिसमें सभी व्यापारियों को एक छत के नीचे मार्केट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी व्यापारियों ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
About Author
You may also like
-
अजमेर डिस्कॉम में गबन : उदयपुर के मावली में बिजली बिलों के खेल में कैशियर ने रचा गबन का जाल
-
पेटीएम मनी ने लॉन्च किया ‘पे लेटर (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी)’, निवेशकों को मिलेगा लो-कॉस्ट ट्रेडिंग का विकल्प
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कपूर परिवार से मुलाकात की, राज कपूर की 100वीं जयंती पर चर्चा की और तैमूर-जेह के बारे में पूछा
-
राष्ट्रीय कला महोत्सव में औदिच्य ने बनाई पेंटिंग
-
उद्योगपति गौतम अडाणी ने जोधपुर में दी भाई की बर्थ-डे पार्टी, अब बेटे की प्री-वेडिंग के लिए उदयपुर पहुंचेंगे