
मुंबई। लोकप्रिय और वरिष्ठ अभिनेता सतीश शाह, जो टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई के किरदार के लिए जाने जाते थे, का 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।
उनके मैनेजर रमेश ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “आज दोपहर 2 से 2:30 बजे उनके निधन की सूचना मिली। परिवार अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रहा है, जो रविवार को होगी।”
सतीश शाह का जन्म 1950 या 1951 में गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और बाद में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) में अध्ययन किया। चार दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 250 से अधिक फिल्मों और कई टीवी शो में काम किया, जिससे वे दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुए।
1983 में आई व्यंग्य फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और 1984 के टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ में उनके किरदारों को खास पहचान मिली। फिल्मों में उनकी प्रमुख रचनाएँ हैं ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘ओम शांति ओम’।
टीवी पर उनका इंद्रवदन साराभाई का किरदार भारतीय दर्शकों के बीच सबसे यादगार और हास्यपूर्ण भूमिकाओं में से एक माना जाता है। 2014 में ‘हमशक्ल’ फिल्म की असफलता के बाद उन्होंने फिल्मों में अभिनय के ऑफर्स लेना बंद कर दिया।
सतीश शाह ने भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में अपनी यादगार भूमिकाओं और हास्य के लिए एक अमिट छाप छोड़ी है और उन्हें हमेशा दर्शक याद रखेंगे।
About Author
You may also like
-
चश्मदीद बोले : तीन बार गिरा… फिर देखा गाड़ियां जल रही थीं—लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार धमाका
-
कोटा : मां-बेटी की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी, पैसे के लेन-देन में परिचितों ने घोंटा गला, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
-
बर्थडे शो : कर्मचारियों, व्यापारियों, मित्रों में खिलता ‘कमल’
-
भारत ने ब्राजील के बेलेम में यूएनएफसीसीसी कॉप-30 के नेताओं के शिखर सम्मेलन में समतामूलक जलवायु कार्रवाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
-
डिजीलॉकर नागरिकों, मंत्रालयों और विभागों को जोड़ने वाली ट्रस्ट लेयर के रूप में काम करता है – जो सुरक्षित, इंटरऑपरेबल और जवाबदेह डिजिटल गवर्नेंस को सक्षम बनाता है : एस कृष्णन, सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय