
नई दिल्ली। भारतीय रावत महासभा जनकपुरी (पंजीकृत संस्था, 1992) ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जसवंत सिंह मण्डावर को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। यह नियुक्ति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चौहान ने की।
महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों—कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपत सिंह, वरिष्ठ महामंत्री विक्रम सिंह, संयोजक फतेह सिंह भींडर व सह संयोजक भंवर सिंह—ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हीरा सिंह चौहान (संस्थापक अध्यक्ष) की प्रेरणा से यह जिम्मेदारी सौंपी।
मोटिवेशनल स्पीकर, चिंतक और लेखक जसवंत सिंह मण्डावर को यह महत्वपूर्ण दायित्व उनकी सक्रिय सामाजिक भूमिका और समाज उत्थान के लिए निरंतर किए जा रहे कार्यों के आधार पर दिया गया है।
गौरतलब है कि जसवंत सिंह मण्डावर मगरा विकास मंच राजस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हैं, जो शिक्षा, रोजगार और क्षेत्रीय जागरूकता के लिए कार्यरत है। इससे पहले वे राजस्थान रावत-राजपूत महासभा में प्रदेश प्रवक्ता, सह प्रवक्ता, मीडिया संयोजक, युवा प्रदेश महामंत्री, उपाध्यक्ष, प्रचार मंत्री, संभाग प्रभारी व सर्कल युवा अध्यक्ष जैसे अहम दायित्व निभा चुके हैं।
इनकी धर्मपत्नी प्यारी कुमारी ग्राम पंचायत मण्डावर की 2015 से लगातार दो बार निर्वाचित सरपंच रही हैं और वर्तमान में पंचायत की प्रशासक हैं।
About Author
You may also like
-
द रॉयल न्यूज : हरितराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस से हरी झंडी दिखाकर रवाना की फेरारी रैली
-
लेखा शिक्षा और अनुसंधान : राष्ट्र निर्माण के दो स्तंभ – राज्यपाल बागडे
-
Back to the Rubble: Palestinians Return to the Ruins of Gaza City
-
आवाज़ जो रूह बन गई : नुसरत फ़तह अली ख़ान की कहानी
-
उदयपुर – करवा चौथ का सिनेमाई शहर : पूरा शहर मानो किसी “राज और सिमरन” के सीन में तब्दील हो गया…फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से देखिए इस सीन को