जीतो लेडिज विंग एवं मेन विंग : वृक्ष हमारे लिए वरदान हैं इनका संरक्षण मानवता का अभियान

– नुक्कड़ नाटक से दिया वृक्षारोपण का संदेश
उदयपुर। सामाजिक संस्थान जीतो लेडिज विंग एवं मेन विंग की ओर से गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्ष हमारे लिए वरदान हैं इनका संरक्षण मानवता का अभियान हैं इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए धरती के संरक्षण एवं पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल विद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जितो चीफ सैक्रेटरी प्रीति सोनानी ने बताया कि मुख्य अतिथि आईएफ.एस राजकुमार जैन, जीतो संगठन के चैयरमेन (उदयपुर चेप्टर) विनोद कुमार जैन तथा राजस्थान  जोन जीतो महिला विंग्स की संयोजिका सोनाली मारू द्वारा णमोकार मंत्र के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर  प्राचार्य बिजो कुरियन, सी.ए.आई. ई की प्राचार्या दीपा चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।  सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने वृक्षों के महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए  वृक्ष संरक्षण से संबंधित सुंदर गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही  विद्यार्थियों ने प्रेरणादायी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा तथा स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पेड़ लगाने के अभियान में शामिल होकर पृथ्वी को हरियाली से आभूषित करने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से अनुग्रहित करते हुए संस्कृत श्लोक के माध्यम से वृक्ष शब्द की व्याख्या करते हुए कहा कि वृक्ष धरती के शरण स्थल है।

एमहम अपने जीवन में हर शुभ अवसर पर चाहे वह जन्मदिन हो या माता-पिता की सालगिरह हो, अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए सक्रिय रूप से योगदान करें । पेड़ लगाने से हम न केवल पर्यावरण का संरक्षण करेंगे बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी एक सुंदर भविष्य की सृजना करेंगे।  साथ ही विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को वृक्षारोपण हेतु पौधे भी वितरित किए गए। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *