Yogi सरकार में अब बदलेगा अलीगढ़ का नाम, निगम ने हरिगढ़ नाम का पास किया प्रस्ताव

अलीगढ़। योगी आदित्यनाथ की सरकार में इलाहबाद को प्रयागराज करने के बाद अलीगढ़ का नाम भी बदला जाने वाला है। अलीगढ़ नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद संजय पंडित ने बताया कि बैठक मे अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पेश किया था जिसे पारित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब इसे राज्य सरकार के पास विचार के लिये भेजा जाएगा। सरकार के फैसले के बाद नाम बदल सकता है।

अलीगढ़ का नाम बदलने की कवायद इससे पहले भी हो चुकी है। इससे पहले जिला पंचायत ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव पारित किया था। इसी साल 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित हिन्दू गौरव दिवस कार्यक्रम के लिये अलीगढ़ आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने यह मुद्दा रखा था।

About Author

Leave a Reply