जयपुर। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर अन्य राज्यों के समान करने की मांग को लेकर सरकार और पेट्रोल पम्प मालिकों की सहमति नहीं बन रही है। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन दो दिन रात को 8 से 10 बजे तक पम्पों पर ब्लैक आउट किया और बिक्री नहीं की। रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल की बिक्री नहीं करेंगे। 2 अक्टूबर यानी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कुछ दिन पहले ही पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल के चलते दो दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे। उनकी मांग थी की पड़ोसी राज्यों की तुलना में राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर ज्यादा वैट लिया जाता है।
यही नियम राज्य में भी लागू किया जाए। धरना प्रदर्शन कर 2 दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद करने पर भी सरकार ने मालिकों की मांग पर कोई सुनवाई नही की। इसको लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर से विरोध शुरू कर दिया है। इस बार पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अलग तरीके से अपना विरोध जताया।
About Author
You may also like
-
लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट : 9 की मौत, 300 घायल
-
देश दुनिया की खबरें : हिजबुल्लाह सदस्य के पेजर में ब्लास्ट, 9 की मौत, कई घायल
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
-
सोई किस्मत को जगाने मेरे आक़ा आ गए : जश्ने ईद मीलादुन्नबी के जलसे में दूसरे दिन तकरीर और नात-ए-पाक ने सामाईंन को बांधे रखा, पीर के दिन जुलूसे मोहम्मदी