अंबाला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब ट्रक ड्राइवरों के मुद्दों को उठाया है। वे अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में गए और इस दरम्यां उन्होंने ड्राइवरों से उनकी प्रॉब्लम्स पर बातचीत की। दरअसल वे सोमवार को दिल्ली से शिमला के लिए कार से रवाना हुए थे। इस बीच वे अंबाला से चंडीगढ़ के बीच ट्रक में सवार हो गए। रास्ते में उन्होंने कई ट्रक ड्राइवरों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की।
राहुल गांधी ने सुबह साढ़े पांच बजे ट्रक को रुकवाया, इससे पहले उन्होंने अंबाला सिटी के श्री मंजी साहब गुरुद्वारे में मत्था टेका। उन्होंने कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से बात की। गुरुद्वारे में लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया। उनके सफर का एक वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कांग्रेस ने कहा- राहुल ने ट्रक ड्राइवर्स की ‘मन की बात’ सुनीं
कांग्रेस पार्टी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि भारत की सड़कों पर 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इन सभी लोगों की अपनी समस्याएं हैं। इन सबकी ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल ने किया है। राहुल ने ड्राइवरों से उनके परिवार के बारे में, रास्ते में आने वाली तकलीफों को साझा किया।
सुप्रिया ने लिखा-राहुल के साथ देश चल पड़ा
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर राहुल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से , डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं, राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।’ ‘ उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है, कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है।
About Author
You may also like
-
बॉलीवुड-टॉलीवुड की अदाकारा अदाह शर्मा उदयपुर की खूबसूरती का ले रही आनंद
-
उदयपुर की बड़ी खबर…यहां पढ़िए
-
उदयपुर पुलिस ने जीता सिल्वर स्कॉच अवार्ड : समाज में बदलाव लाने की उनकी अनूठी पहल को मिली सराहना
-
खून साफ, कब्ज की छुट्टी: सर्दियों में बथुआ खाने के तमाम फायदे
-
पूल किनारे करीना कपूर का सुकूनभरा पल, प्यारे दोस्त एल्विस संग बिताया समय