राष्ट्र प्रेम के गीतों पर अपने आप ही थिरकने लगे जयपुराइट्स के पैर

जयपुर। राजस्थान पुलिस दिवस 2024 के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे विभिन्न आयोजनों के क्रम में राजस्थान पुलिस बैंड द्वारा बुधवार की शाम को जवाहर सर्किल को सुरों से सजाया गया। राजस्थान पुलिस के बैंडवादकों ने अपनी मनोरम प्रस्तुति से वहां उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया।
ये देश है वीर, जवानों का….वंदे मातरम, ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी….सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा…जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा….संदेशे आते है…आदि धुनों पर बैंडवादन कर बैंडवादक कलाकारों ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी और वहाँ उपस्थित देशी-विदेशी पर्यटको, पावणों, युवाओं, बच्चों व सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पुलिस बैंड के अद्भुत और अनूठे प्रदर्शन में राजस्थान पुलिस कें सैन्ट्रल बैंड, हाड़ी रानी बटालियन और संयुक्त बैंज (ब्रास बैंड) के बैंड वादकों के दल ने अपनी चित्ताकर्षक प्रस्तुतियों से बड़ी संख्या में उपस्थित हर वर्ग के दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। बैंड वादकों द्वारा बारी-बारी से दी गई अलग-अलग प्रस्तुतियों के बाद लोगों ने बार बार तालियों की गूंज से उनकी जोरदार हौसला अफजाई की और इस शानदार प्रदर्शन पर खूब दाद देते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया।

देशभक्ति से सराबोर इस कार्यक्रम में विभिन्न सुर तो सजे ही, खुशनुमा मौसम के बीच जवाहर सर्किल उद्यान की प्राकृतिक छटा, हरियाली घटा और वृक्षो पर सजाई गई रोशनी के बीच धुनों ने वहाँ बैठे दर्शको की खूब तालियां बटोरी।

पुलिस महानिदेशक श्री साहू के साथ ही इस भव्य सुहानी साँझ के साक्षी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री संजय अग्रवाल, हेमन्त प्रियदर्शी, सुनील बिश्नोई, गोविन्द गुप्ता, वी के सिंह आदि भी रहे। पुलिस मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आयुक्तालय के पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे।
——————-




About Author
You may also like
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
-
विश्व फोटोग्राफर्स डे पर वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से विशेष…तस्वीरों में दर्ज होती है पत्रकारिता की असलियत
-
प्रदेश के लिए गर्व का क्षण : हिन्दुस्तान जिंक का भीलवाड़ा में लगेगा देश का पहला टेलिंग्स रीप्रोसेसिंग प्लांट