उदयपुर। महिला समृद्धि बैंक के 30वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का दसवां षिविर बैंक के प्रधान कार्यालय सेक्टर 14 में प्रारम्भ किया गया। शिविर का शुभारम्भ, समारोह के मुख्यअतिथि राजस्थान से राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं उदयपुर के नव निर्वाचित सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने किया।
डॉ किरण जैन ने बताया कि बैंक हमेशा बैंकिंग के साथ साथ महिला उत्थान का कार्य भी करती रही है। बैंक द्वारा जुलाई 2012 से पन्नाधाय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत की गई जिसका आज दसवां शिविर प्रारम्भ किया गया है। अब तक बैंक द्वारा लगभग 300 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं आज भी 25 महिलाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है। प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने पर बैंक द्वारा उन्हें हर तरह की सहायता दी जाती है। जिससे वे अपने पैरों पर खडी हो सके।
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने कहा कि महिला समृद्धि बैंक ने समाज की जरुरतमंद एवं बेरोजगार बहिनों को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मनिर्भर एवं रोजगरोन्मुखी बनाने की सार्थक पहल की है। बैंक को केवल लाभ कमाने का ही उद्देश्य नहीं रखना चाहिये बल्कि लाभ कमाने के साथ में समाज सेवा के क्षेत्र में भी कुछ उत्कृष्ट एवं अभिनव कार्य करने चाहिये। इसीके अन्तर्गत बैंक द्वारा प्रारम्भ किये गये इस सिलाई केन्द्र के दूसरे केन्द्र का शुभारम्भ करना सराहनीय कदम है।
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कहा कि यह बैंक सदैव समाजकल्याण के कार्यो में अग्रणी रहा है। देष के तीसरी बार निर्वाचित प्रधानमंत्री ने भी आज के समय में बहिनों के स्वावलम्बन पर जो दिया है एवं इसी दिशा में यह सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत ने बताया कि यह बैंक तकनिकी क्षेत्र में राजस्थान सहकारिता में अपना विषेश स्थान रखता है। बैंक द्वारा ग्राहकों हेतु सभी बैंकिंग सुविधाऐं प्रारम्भ की हुई है।
चपलोत ने बताया कि बैंक के स्थापना दिवस पर उदयपुर के गौरव एवं नवनिर्वाचित दोनों सांसद का सम्मान भी किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से प्रारंभ समारोह में अतिथियों के भावभीने स्वागत के पश्चात् बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन ने सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत करते हुए बैंक की उपलब्धियों, विशेषताओं, आगामी योजनाओं एवं सामाजिक दायित्वों आदि के बारे में जानकारी दी।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा सहकारिता के प्रदेष संयोजक श्री प्रमोद जी सामर, नगर निगम उदयपुर के उपमहापौर श्री पारस जी सिंघवी ने अपने संबोधन में बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला समृद्धि बैंक ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक लगातार महिलाओं के उत्थान के लिये कार्य किया है।
समारोह का संचालन बैंक प्रबंधक श्रीमती सुदर्षना शर्मा ने किया एवं धन्यवाद बैंक उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मूंदड़ा ने किया।
समारोह में बैंक की उपाध्यक्ष श्रीमती विमला मूंदड़ा, निदेषक श्रीमती विद्याकिरण अग्रवाल, श्रीमती दिषाश्री भण्डारी, श्रीमती मीनाक्षी श्रीमाली, डॉ. महिमा सामर जैन, श्रीमती मंजु शर्मा, श्रीमती निषा सालवी, श्रीमती सुमन कोठारी, श्रीमती पल्लवी नाहर, श्रीमती सुभाषिनी शर्मा, मुख्यकार्यकारी श्री विनोद चपलोत, बैंक अधिकारी श्री निपुण चिŸाौड़ा, बैंक अधिकारी एवं कर्मचारीगण, गणमान्य अतिथिगण एवं बैंक के सम्मानीत ग्राहक आदि भी उपस्थित रहे।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी
-
उदयपुर पुलिस, यूट्यूबर पत्रकार और स्वास्थ्य अधिकारी : क्या है असल कहानी?