उदयपुर। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृषि भवन में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक उपहार योजना के तहत राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में उदयपुर मंडी के कृषक प्रभुलाल के नाम 1 लाख रुपये का तृतीय पुरस्कार निकला। वहीं योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार कृषि उपज मण्डी कोटा के कृषक मंजीत पाल के नाम एवं 1 लाख 50 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार हनुमानगढ़ मण्डी के कृषक शाह मोहम्मद के नाम रहा। योजना में संबंधित कृषक को पुरस्कार राशि का भुगतान संबंधित मण्डी समिति से किया जाता है। मण्डी इस भुगतान राशि का पुनर्भरण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्त करती है।
उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग द्वारा कृषकों के लिए कृषि उपज को ई-नाम के माध्यम से विक्रय करने तथा ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं कृषकों को अपनी उपज का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से कृषक उपहार योजना लागू की गई है। योजना के तहत पुरस्कार मण्डी स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में गेट पास की विक्रय पर्चियों तथा ई-पेमेन्ट की विक्रय पर्चियों के आधार पर अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय 10 हजार रूपये के ईनाम दिये जाते है।
खण्ड स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में 50 हजार रुपये, 30 हजार रुपये और 20 हजार रुपये प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर दिये जाते है। साथ ही राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2 लाख 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 50 हजार और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रुपये के दिये जाते है।
इस दौरान कृषि विपणन विभाग के निदेशक जय सिंह, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती कौशल्या सांकृत्य, योजना प्रभारी प्रमोद कुमार सत्या और कृषि विपणन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
About Author
You may also like
-
उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा : जमीन घोटाले में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश
-
उदयपुर शहर भाजपा कार्यकारिणी—कटारिया गुट ने खुद दूरी बनाई या नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की?
-
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2025 : क्या आपको मालूम है 2025 का World Press Photo of the Year कौनसा है?
-
राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, अब थाईलैंड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
-
विश्व फोटोग्राफर्स डे पर वरिष्ठ पत्रकार संजय गौतम की कलम से विशेष…तस्वीरों में दर्ज होती है पत्रकारिता की असलियत