उदयपुर। टाउन हॉल स्थित नेहरु बालोद्यान में नगर निगम और बर्नार्ड वेन लीयर फाउंडेशन के साझे में इकली साउथ एशिया और इकोरस इण्डिया के तकनीकी सहयोग से आयोजित अर्बन95 उदयपुर किड्स फेस्टिवल के दूसरे दिन शहर वासी अपने बच्चों को बड़ी संख्या में लेकर पहुंचे. सुबह 9 बजे से सूर्यास्त तक आते आते तकरीबन 5 हजार से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया. पहला दिन जहाँ विभिन्न स्कूलों और आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों ने फेस्टिवल का आनंद लिया, वहीँ दूसरे दिन रविवार होने के चलते बड़ी संख्या में अभिभावक बच्चों के साथ पहुंचे।
अधिक जानकारी देते हुए अर्बन95 टीम लीडर पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य मोबाइल स्क्रीन में कैद बचपन को खुला माहौल प्रदान करना था जहाँ वे प्राकृतिक परिवेश में अपनी उम्र के अन्य बच्चों के साथ खेल सके और नयी नयी चीज़ें सीख सकें।
फेस्टिवल के अंतिम दिन बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पहुंचे. इस दौरान बरसती बूंदों में बच्चों ने विभिन्न खेल गतिविधियों का खूब आनंद लिया. इस दौरान अभिभावकों के लिए भी कई प्रकार की प्रतियोगिताएं और जानकारी परक सत्र आयोजित किये गए।
फेस्टिवल में दो दिनों में 3500 से अधिक बच्चों, 250 से अधिक अध्यापकों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं तथा 1500 से अधिक अभिभावकों ने शिरकत की. अंतिम दिन शाम के सत्र में शहर के भीतरी क्षेत्रों के आंगनवाडी केन्द्रों के से अधिक बच्चों और उनके अभिभावकों की भी भागीदारी रही. निगम की ओर से आंगनवाडी केन्द्रों के बच्चों को लाने और ले जाने के लिए बसों की भी व्यवस्था तथा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गयी. इस दौरान अर्बन 95 टीम से अमित उपाध्याय, युगल टाक, अखिलेश टाक, ओम, राहुल राठी, अब्बास किकाली, आदि उपस्थित रहे।
मृण कला में बच्चों ने आजमाया हाथ: कुम्हार के साथ चाक पर बच्चों ने अपनी पसंद के बर्तन और खिलौने बनाये. बच्चों ने टैटू आर्ट में भी खूब रूचि दिखाई. कठपुतली प्रदर्शन, स्टोरी टेलिंग, पेंटिंग, मेजिक क्ले आर्ट, क्राफ्ट आदि में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रेंग खेल में बच्चों ने कई इनाम भी जीते।
इनका रहा सहयोग: दो दिवसीय फेस्टिवल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, गृह विज्ञान महाविद्यालय, बीएन प्रबंधन महाविद्यालय, तथास्तु साइकिल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग रहा।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सर्दी के चलते बदला स्कूलों का समय : 1 से 8वीं तक के छात्रों को 10 बजे आना होगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
-
सूरजपोल चौराहा…एक राजनीतिक अतीत की यादें
-
जब जज्बातों की लहरों में बह गए बॉलीवुड के सितारे…डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रोमांटिक सीन में हदें पार कर गए ये कलाकार
-
स्वच्छता विषयक सम्मान समारोहस्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वालों को किया सम्मानित
-
उदयपुर बर्ड फेस्टिवल के मौके पर बच्चों को सौगात, विद्यार्थियों को 17 से 19 तक बर्ड पार्क का करवाया जाएगा निःशुल्क भ्रमण