चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का छठवां दिन : राजस्थान की तीसरी धमाकेदार जीत


नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

सैयद हबीब, उदयपुर।

लेडिज़ और जेंटलमेन, सजा है लेकसिटी का शानदार मैदान, जहाँ चौथी राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट टी-20 चैंपियनशिप अपनी पूरी रफ़्तार से चल रही है। रविवार को छठे दिन का खेल दिलचस्पी और रोमांच से भरपूर रहा, जहां हमारे जांबाज़ खिलाड़ियों ने मैदान में खूब धूम मचाई!

पहले सत्र की शुरुआत हुई राजस्थान और दिल्ली के बीच महाकवि मुकाबले से। दिल्ली ने टॉस जीता, और पहले बैटिंग का दांव खेला। 7 विकेट पर 148 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। लेकिन, दोस्तों, राजस्थान के धाकड़ बल्लेबाज़ सुरेंद्र कुमार खोरवाल ने मैदान में ऐसी धूम मचाई कि देखने वाले हैरान रह गए! सुरेंद्र ने शानदार 64 रन बनाते हुए राजस्थान को 5 विकेट पर 149 रन तक पहुंचाया और टीम को लगातार तीसरी जीत दिलाई। क्या बात है!

नारायण स्पोर्ट्स एकेडमी में जम्मू की टीम ने कर्नाटक को 29 रनों से मात दी। उधर, गुजरात ने बीएन ग्राउंड पर हरियाणा को 31 रनों से पटखनी दी। चंडीगढ़ ने भी ज़बरदस्त खेल दिखाते हुए बिहार को 42 रनों से हराया। मैन ऑफ द मैच बने जम्मू के माजिद, गुजरात के नरेश चिल्लूर, चंडीगढ़ के राजिंदर सिंह, और राजस्थान के सुरेंद्र कुमार खोरवाल।

दूसरे सत्र में, केरल ने झारखंड को और पंजाब ने बड़ौदा को 7-7 विकेट से शिकस्त दी। उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 32 रन से, और मुंबई ने मध्य प्रदेश को 61 रन के अंतर से हराया। प्लेयर ऑफ़ द मैच केरल के यधुकृष्णा, पंजाब के मोनू, मुंबई के किरण चकोटे, और उत्तर प्रदेश के राधिका प्रसाद रहे।

आगे की पिच पर नज़र डालते हुए, डीसीसीआई के सचिव रविकांत चौहान ने बताया कि 24 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में महाराष्ट्र चार मैच जीतकर शीर्ष पर है, लेकिन राजस्थान अपनी लगातार तीन जीतों के साथ पहले स्थान पर आने की कोशिश में है। ग्रुप बी में जम्मू और कर्नाटक दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीतकर शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है। ग्रुप सी में मुंबई चारों मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि गुजरात दूसरे स्थान पर काबिज़ है। ग्रुप डी में बंगाल तीन में से तीन मैच जीतकर शीर्ष पर है और तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है।

कल का खेल भी शानदार रहेगा, जहाँ ओडिशा का मुकाबला विदर्भ से, तमिलनाडु का पश्चिम बंगाल से, और राजस्थान का बड़ा मुकाबला महाराष्ट्र से होगा। दर्शकों, तैयार हो जाइए जब हमारे जांबाज़ दिव्यांग खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में अपनी प्रतिभा का जादू बिखेरेंगे!


यह थी मैदान से हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट, जहाँ हर रन, हर विकेट, और हर जीत में बसी है हमारे खिलाड़ियों की मेहनत, जज़्बा, और खुदा की रहमत!

About Author

Leave a Reply