जयपुर। राजस्थान में पहले रद्द की गई 16 ट्रेनें अब पुनः शुरू हो गई हैं और वे अपने निर्धारित समय और रूट पर चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों को फिर से संचालन में लाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा, 11 आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें भी अब अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक संचालित की जाएंगी।
रद्द की गई 16 ट्रेनें अब समय पर चलेंगी :
गाड़ी संख्या 09603 – उदयपुर सिटी से वैष्णो देवी कटरा – 14 मई
गाड़ी संख्या 09604 – वैष्णो देवी कटरा से उदयपुर सिटी – 15 मई
गाड़ी संख्या 14527 – बठिंडा से श्रीगंगानगर – 10, 11, 12 मई
गाड़ी संख्या 14528 – श्रीगंगानगर से बठिंडा – 10, 11, 12 मई
गाड़ी संख्या 19415 – साबरमती से वैष्णो देवी कटरा – 11 मई
गाड़ी संख्या 19416 – वैष्णो देवी कटरा से साबरमती – 13 मई
गाड़ी संख्या 19107 – भावनगर टर्मिनस से उधमपुर – 11 मई
गाड़ी संख्या 19108 – उधमपुर से भावनगर टर्मिनस – 12 मई
गाड़ी संख्या 20496 – हडपसर (पुणे) से जोधपुर (स्पेशल) – 11 मई
गाड़ी संख्या 20490 – मथुरा से बाड़मेर – 11 मई
गाड़ी संख्या 15013 – जैसलमेर से काठगोदाम – 11 मई
गाड़ी संख्या 14661 – बाड़मेर से जम्मू तवी – 12 मई
गाड़ी संख्या 14088 – जैसलमेर से दिल्ली – 11 मई
गाड़ी संख्या 12467 – जैसलमेर से जयपुर – 11 मई
गाड़ी संख्या 54881 – बाड़मेर से मुनाबाव – 11 मई
गाड़ी संख्या 54882 – मुनाबाव से बाड़मेर – 11 मई
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें अब अपने निर्धारित स्टेशन से चलेंगी:
गाड़ी संख्या 12413, अजमेर – जम्मूतवी 10, 11, और 12 मई को अजमेर से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी – अजमेर 11, 12, और 13 मई को जम्मूतवी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14030, मेरठ छावनी – श्रीगंगानगर 10, 11, और 12 मई को मेरठ छावनी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर – मेरठ छावनी 11, 12, और 13 मई को श्रीगंगानगर से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर – जम्मूतवी 10, 11, 12, 13 और 14 मई को बाड़मेर से अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी – बाड़मेर 11, 12, 13, 14, और 15 मई को जम्मूतवी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19223, साबरमती – जम्मूतवी 10 से 14 मई तक साबरमती से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी – साबरमती 11 से 15 मई तक जम्मूतवी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी (जोधपुर) – जम्मूतवी 10 से 14 मई तक भगत की कोठी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19226, जम्मूतवी – भगत की कोठी 11 से 15 मई तक जम्मूतवी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19028, जम्मूतवी – बांद्रा टर्मिनस 11 मई को जम्मूतवी से चलेगी।
रेलवे द्वारा यह कदम उठाने से यात्रियों को यात्रा में आने वाली परेशानियों में कमी आएगी और वे अपनी मंजिल तक आराम से पहुंच सकेंगे।
About Author
You may also like
-
काठमांडू के अंधेरे लैब्स : नेपाल की नाबालिग़ लड़कियों के अंडाणु बेचने का काला कारोबार
-
दौसा में खाटूश्यामजी से लौटते श्रद्धालुओं का सफ़र बना मौत का सफ़रनामाः 11 ज़िंदगियां थम गईं, 7 मासूम भी शामिल
-
हिन्दुस्तान जिंक का वैश्विक कारनामा : ICMM में भारत की पहली पहचान
-
चार दिन से सूखी टोंटियां, दो महीने से अधर में सप्लाई — आखिर कब जागेगा जल विभाग?
-
बोहरा समाज के रूहानी पेशवा सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन का उदयपुर आगमन — ईमान, मोहब्बत और बरकतों का मंजर