भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद कोयले की भट्टी में जलाए जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। दरिंदों ने जलने से बचे शरीर के टुकड़ों को एक किमी दूर तालाब में फेंके थे। आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने इन टुकड़ों को बरामद किया है। कानून से बचने से लिए दरिंदों ने इस करतूत को अंजाम दिया।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के बाद शुक्रवार को तालाब में नाबालिग के शरीर के हिस्से मिले हैं। एफएएल की टीम बॉडी पाट्र्स मुर्दाघर ले गई।
इस मामले में गुरुवार देर रात तक पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आरोपियों के परिवार की चार महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है।
यह घटना बुधवार को जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में हुई। यहां 14 साल की एक नाबालिग के साथ गैंगरेप कर उसका मर्डर कर दिया गया था। बेटी के घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों के साथ परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। रात 10 बजे गांव से 1 किलोमीटर दूर पीड़िता के पिता को खेत में कोयले की भट्ठी जलती दिखाई दी, शक होने पर वहां पहुंचे तो नाबालिग का जूता मिला। इस पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मासूम का गैंगरेप कर जला दिया गया है।
आरोपियों की निशानदेही पर गुरुवार को सुबह भट्टी की तलाशी की गई, जिसमें चांदी का कड़ा और कुछ हडि्डयां मिली थीं, लेकिन सवाल नाबालिग के शरीर का पता नहीं था?
पुलिस ने पहले दिन 4 आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने बच्ची के शरीर के अधजले हिस्से को एक किलोमीटर दूर तालाब में फेंक दिया था।
देर रात 4 आरोपी गिरफ्तार, महिलाएं भी हिरासत में
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की मां, पत्नियों और बहन को हिरासत में लिया है। वहीं, मुख्य आरोपी कान्हा (21) पुत्र रंगलाल व उसके भाई कालू (25) पुत्र रंगलाल, शाहपुरा पालसा निवासी संजय (20) पुत्र प्रभु व अरवड फुलिया कला निवासी पप्पु (35) पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि नाबालिग से कान्हा व उसके भाई कालू ने रेप किया था।
About Author
You may also like
-
कोरोनाकाल में उदयपुर के CMHO रहे डॉ. दिनेश खराडी को मिलेगा अटल सेवा श्री अवार्ड
-
मलेशिया में मसाला डोसा: शबाना आजमी और जावेद अख्तर की छुट्टियों का खास पल
-
अरशद वारसी और मारिया गोरेट्टी का घर: पुरानी यादों और कला का संगम
-
मां-बेटी की जोड़ी ने जीता दिल: ऐश्वर्या राय और आराध्या की तस्वीर हुई वायरल
-
यूरोप और दक्षिण अमेरिका के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता : वैश्विक व्यापार को नया स्वरूप