पहले दिन नगर निगम उदयपुर और बलीचा कृषि मंडी परिसर में होंगे कैम्प
उदयपुर। महिलाओं को डिजिटल क्रांति से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से लागू की जा रही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज गुरूवार से होगा। मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से योजना का शुभारंभ करेंगे।
इसके साथ ही प्रदेशभर में महिलाओं को इन्टरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन वितरण का काम शुरू होगा। पहले चरण में उदयपुर जिले की 1 लाख 40 हजार 905 महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की उपनिदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि योजना का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह गुरूवार दोपहर 12 बजे मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित होगा।
इसमें बिरड़ा ओडिटोरियम जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
सुश्री अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर जिले मेें कुल 24 शिविर आयोजित होने हैं, लेकिन प्रारंभिक तौर पर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक शिविर गुरूवार से प्रारंभ हो जाएंगे। इसमें नगरीय क्षेत्र के लिए नगर निगम उदयपुर के पं दीनदयाल उपाध्याय सभागार परिसर में तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए गिर्वा पंचायत समिति अंतर्गत बलीचा कृषि उपज मंडी परिसर में शिविर होगा। प्रथम चरण में जिले में कुल 1,40,905 लाभार्थियों, जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 1,28,047 एवं शहरी क्षेत्र की 12858 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
प्रथम चरण मंे इनको मिलेगा लाभ
योजना के प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की सरकारी विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाएं, विधवा/ एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं (महाविधालय/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएं, महानरेगा के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाली महिला मुखिया तथा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 – 23 ) पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
यह दस्तावेज लाने होंगे
योजना के तहत पूर्व चयनित लाभार्थी को तिथिवार शिविर में आमंत्रित करने हेतु शिविर दिवस से पूर्व मोबाईल मैसेज के माध्यम से सूचना प्रेषित की जाएगी। निर्देशों के क्रम में लाभार्थी शिविर दिवस को जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, पात्रता से संबन्धित दस्तावेज़ (अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरॉलमेंट नंबर का कार्ड, विधवा महिलाओं को पेंशन का पीपीओ नंबर इत्यादि) की मूल प्रति एवं जन आधार में दर्ज मोबाईल संख्या वाला मोबाईल लेकर शिविर में उपस्थित होंगें। 18 वर्ष से कम उम्र की लाभार्थी होने पर जन आधार महिला मुखिया को उनके साथ आना आवश्यक रहेगा।
यह रहेगी प्रक्रिया
शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी महिला का ई-केवायसी के लिए जनआधार नंबर दर्ज कर सत्यापन किया जाएगा। इसके पश्चात जनआधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। महिला के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। तीन प्रकार के फार्म प्रिंट कर महिला को दिए जाएंगे। लाभार्थी महिला इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाएगी। वहां मोबाइल कंपनी की सिम और डाटा प्लान का चयन होगा। अगले काउंटर पर मोबाइल फोन चयन करेगी। इस प्रक्रिया के बाद भरे हुए फॉर्म में अंकित सूचनाओं को स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी महिला द्वारा लाए गए फोन में इंस्टॉल ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा 6800 रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस राशि से महिला चयन किए गए मोबाइल फोन व सिम खरीद सकेगी।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आज
उदयपुर। आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार चल रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार 10 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजे सभी उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति परिसर में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन, चिकित्सा विभाग आदि के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भाग लेकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करेंगे। शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याओं को जनसुनवाई में प्राथमिकता दी जाएगी। उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगी।
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे