जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, लगातार धमाके — 7 वाहन जले, दो की मौत, कई घायल

जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार रात एक भीषण हादसा हुआ है। LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ट्रेलर की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसके चलते लगातार धमाके हो रहे हैं। घटना दूदू के मौजमाबाद क्षेत्र की है। हादसे में दो लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल होने की खबर है। आग की लपटें 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं।

फिलहाल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने हाईवे के दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया है।

 

यहां देखें वीडियो  http://जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग, लगातार धमाके — 7 वाहन जले, दो की मौत, कई घायल जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर बुधवार रात एक भीषण हादसा हुआ है। LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ट्रेलर की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसके चलते लगातार धमाके हो रहे हैं। घटना दूदू के मौजमाबाद क्षेत्र की है। हादसे में दो लोगों की मौत और पांच लोगों के घायल होने की खबर है। आग की लपटें 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं।#habibkireport #rajasthan #jaipur #jaipurdiaries #accident #LPG #जयपुर #cmo #rajasthannews https://www.instagram.com/reel/DPhMhlIk4ME/?igsh=MXB3M3V6djZta2NjdQ==

 

🔴 LIVE अपडेट्स (घटनास्थल से पल-पल की खबर)

रात 11:45 बजे | आग पर काबू पाया गया, हाईवे अब भी बंद
दमकल की टीमों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया है। फायर ऑफिसर दीपक खंडेलवाल ने बताया कि अब भी कुछ सिलेंडर गर्म हैं, इसलिए इलाके को पूरी तरह सील किया गया है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

रात 11:20 बजे | डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा पहुंचे मौके पर राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी लापता हैं। “टक्कर के बाद ट्रक पलट गया और तुरंत आग लग गई। राहत दल काम कर रहे हैं। घायलों को SMS अस्पताल भेजा गया है,” उन्होंने कहा।

रात 10:55 बजे | लगातार धमाके जारी, खेतों तक गिरे सिलेंडर। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटते रहे। कई सिलेंडर धमाके के बाद खेतों में जा गिरे, जिससे आसपास के गांवों में डर का माहौल है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

रात 10:45 बजे | पेट्रोल पंप खाली कराया गया, बिजली काटी गई। हादसे के करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप को खाली करवाया गया। एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। दमकलकर्मी सुरक्षा घेरे में रहकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

रात 10:35 बजे | ट्रक में धमाकों से हाईवे दहला।
गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जैसे ही पलटा, उसमें आग लग गई और धमाकों की आवाज़ें गूंजने लगीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आवाज़ इतनी तेज थी कि “घर की दीवारें तक हिल गईं।” कई वाहन जो ट्रक के पीछे चल रहे थे, आग की चपेट में आ गए।

रात 10:15 बजे | हादसा मौजमाबाद के पास, ट्रेलर ने टक्कर मारी
हाईवे पर बने अवैध कट से टर्न लेते वक्त सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रक पलट गया और उसमें आग भड़क उठी।
देखते ही देखते आसमान लाल लपटों से भर गया।

रात 10:00 बजे | हादसे की पहली सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली
स्थानीय लोगों ने जब तेज धमाकों की आवाजें सुनीं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही मिनटों में दूदू पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोककर बचाव कार्य शुरू किया।

राहत और प्रशासनिक कार्रवाई

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और राहत कार्यों की निगरानी के निर्देश दिए हैं। सीएम ने डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और विधायक कैलाश वर्मा को मौके पर भेजा है। जिला कलेक्टर और SP मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने आग की स्थिति की समीक्षा की है।

घायलों को SMS अस्पताल जयपुर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ग्राउंड रिपोर्ट : दहशत में ग्रामीण, रातभर गूंजते रहे धमाके

हादसे के बाद आसमान में उठती लपटें और बार-बार गूंजते धमाके लोगों के दिल दहला रहे थे। आसपास के गांवों के लोग अपने घरों से निकलकर खुले मैदानों की ओर भागे। कुछ ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि दूर से भी गर्मी की लहरें महसूस हो रही थीं।

अभी की स्थिति

आग पर काबू पा लिया गया है

हाईवे अब भी बंद

ड्राइवर और खलासी लापता

घायलों की हालत गंभीर

जांच टीम गठित

About Author

Leave a Reply