सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों को पूर्ण गंभीरता से लेकर सफल बनाएं- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने ली वीडियो कांफ्रेन्स

अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना के शुभारंभ की तैयारियां की समीक्षा

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के भी सफलतम आयोजन के निर्देश

पालनहार लाभार्थी उत्सव और विद्यालयों में संविधान की उद्देश्यिका पाठन की तैयारियां की भी समीक्षा

मुख्य सचिव ने 10 जुलाई से शुरू होने वाले राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेल ओलम्पिक की तैयारियां की भी समीक्षा की। इसमें पंजीकृत खिलाड़ियों, टीम एवं कलस्टर गठन, खेल मैदान एवं सामग्री, खिलाड़ियों के लिए टी शर्ट, पुरस्कार, प्रमाण पत्र आदि को लेकर राज्य और जिला स्तर पर की गई तैयारियां की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछली बार राजस्थान में ग्रामीण ओलम्पिक का बहुत बढ़िया आयोजन हुआ था। इस बार ग्रामीण और शहरी दोनों एक साथ होने है। प्रदेश में अच्छी बारिश भी हो गई हैं ऐसे में लोगों में उत्साह भी है। उन्होंने कहा कि टीम के रूप में काम करते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाना है। उन्होंने आयोजन के दौरान सभी व्यवस्था चाकचौबंद रखने, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी कराने, प्रतिदिन के आयोजन के बाद अपेक्षित रिपोर्टिंग प्रोपर ढंग से करने, खेल आयोजन के दौरान प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने आदि के भी निर्देश दिए।

ताकि संविधान से परिचित हों नौनिहालरू

वीसी में राज्य सरकार की ओर से विद्यालयों में प्रति शनिवार नो बैग डे के तहत संविधान पाठन की तैयारियां पर भी चर्चा की गई। सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन ने नो बेग डे के तहत शनिवार को विद्यालयों मंे प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को संविधान की प्रस्तावना, उद्देशिका से अवगत कराने, मासिक प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है। इससे विद्यार्थी हमारे संविधान से रूबरू होंगे।

वीसी दौरान उदयपुर जिला मुख्यालय से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी जुड़े रहे और इन्होंने समस्त संबंधित कार्यक्रमों की तैयारियों के बारे में अवगत कराया। मुख्य सचिव उषा शर्मा की वीडियो कांफ्रेन्स में मौजूद जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य अधिकारीगण।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *