विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में हुआ आयोजन, बच्चों की सुरक्षा विषयक पोस्टर का विमोचन

बच्चों की सुरक्षा है राजस्थान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता-डीजीपी शर्मा

जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कुमार शर्मा ने कहा है कि मानव तस्करी एक गंभीर विषय है और सरकार ने इसे रोकने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

श्री शर्मा बुधवार को पुलिस मुख्यालय में विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों की सुरक्षा विषय पर सरदार पटेल पुलिस, सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय विश्वविद्यालय, जोधपुर के सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन द्वारा आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों मंे भी मानव तस्करी एवं महिला तथा बाल सुरक्षा विषय के महत्वपूर्ण प्रावधान रखे गए हैं। उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 व 144 का उल्लेख करते हुए कहा कि संगठित अपराधों में मानव तस्करी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी में महिला व बच्चें सर्वाधिक प्रभावित होते हैं और इसमें एक राज्य से दूसरा राज्य जुड़ा होता है ऐसे में अन्तर्राज्यीय पुलिस के मध्य पोर्टल द्वारा रियल टाईम सूचना साझा करने का मैकेनिज्म विकसित किया गया है जिससे इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

अपने संबोधन में पुलिस महानिदेशक श्री शर्मा ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस विषय में किसी एक व्यक्ति व एजेंसी के स्थान पर सामूहिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने राजस्थान पुलिस की प्राथमिकता व प्रतिबद्धता को बताते हुए संबंधित समस्त एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने की मंशा उजागर की। उन्होंने कहा कि पुलिस विश्वविद्यालय को ऐसे अपराधों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए शोध-अध्ययन करवाना चाहिए ताकि धरातल पर परिणाम नजर आवें।

बच्चों की मुट्ठी में होती है देश की तकदीर: त्रिपाठी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसपीयूपीयू के माननीय कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डाला। त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों की मुट्ठी में ही देश की तकदीर होती है ऐसे में उनकी सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी समाज व हम सबको निभानी होगी।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डीजी (आरएसी) आनंद श्रीवास्तव तथा एडीजी(कम्युनिटी पुलिसिंग) डॉ. बी.एल. मीणा ने भी संबोधित किया और इस विषय को बेहद प्रासंगिक बताते हुए राजस्थान में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपने विचार रखे।

पोस्टर का हुआ विमोचन :

इससे पूर्व मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस श्री राजीव कुमार शर्मा तथा अन्य अतिथियों द्वारा पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया, जिसमें बच्चों की तस्करी रोकने हेतु जागरूकता का संदेश समाहित था।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्वेता धनकड़, किशन सहाय मीणा, कुंवर राष्ट्रदीप, हर्षवर्धन अगरवाला तथा राज्य पुलिस, विश्वविद्यालय एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हिमांशु शर्मा, नोडल अधिकारी, सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिशमजोत कौर (सीसीपी, एसपीयूपीयू) द्वारा किया गया।

About Author

Leave a Reply