सबइंस्पेक्टर रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित डीजीपी डिस्क से सम्मानित

जयपुर। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने गुरुवार को सभा कक्ष में सिरोही जिले में पदस्थापित पुलिस उयनिरीक्षक रविंद्र पाल सिंह राजपुरोहित को तूफान में फंसे युवक की जान बचाने के लिए डीजीपी डिस्क व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीजी लॉ एन्ड आर्डर श्री राजीव शर्मा और एडीजी क्राइम श्री दिनेश एमएन भी उपस्थित थे।

श्री रविंद्र पाल सिंह ने सिरोही जिले के रानी थानाधिकारी के पद पर रहते हुए बिपर जॉय तूफान के दौरान माता जी का वाड़ा गांव की नदी में पिकअप समेत फंसे युवक शंकर लाल सीरवी को 2 घंटे तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन कर सुरक्षित बाहर निकाला।

श्री सिंह ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध 6 कार्रवाई कर भारी मात्रा में डोडा पोस्त समेत अन्य नशे की सामग्री बरामद की और इस धंधे में लिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी सूझबूझ से जिले में घटित 5 हत्याओं का खुलासा कर अभियुक्तों को पकड़ा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *