राज्य के 396 RAS अफसरों के तबादले

जयपुर। राज्य सरकार ने गुरुवार रात को एक आदेश जारी कर पूरे प्रदेश में आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार गठन के बाद से चल रहे ब्यूरोक्रेसी में तबादलों की सबसे बड़ी लिस्ट जारी कर 396 आरएएस के तबादले किए गए हैं।

खास खबर डॉट कॉम से गुरुवार सुबह ही प्रदेश के लोगों को जानकारी दे दी थी कि किसी भी वक्ती आरएएस अधिकारियों के तबादलों की जम्बो लिस्ट जारी हो सकती है। इस लिस्ट को तैयार करने में सरकार और आला अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यही वजह है कि प्रदेश में तबादलों पर 20 फरवरी तक हटाई गई रोक को आगे बढ़ा दिया गया था। 

About Author

Leave a Reply