उदयपुर। मामूली कहासुनी होने पर पिता पर पिता की हत्या का आरोपी बेटा अहमदाबाद से गिरफ्तारजलती लकड़ी से हमला कर उनकी हत्या के बाद फरार आरोपी बेटे को डूूंगरपुर जिला पुलिस ने बुधवार को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार डूंगरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चक महुडी गांव का था। जहां 9 मई की रात मामूली कहासुनी पर अपने घर के आंगन में बैठे शिवा मनात (50) पर बेटे सुनील ने मामूली कहासुनी के बाद चूल्हे में खाना पकाने के लिए जलाई लकड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद सुनील फरार हो गया। घटना में शिवा मनात की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि उसके अहमदाबाद में होने का पता चलने पर एक टीम वहां भेजी गई। जहां से उसे बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसने कबूल किया कि कहासुनी होने पर आवेश में आकर उसने अपने पिता की हत्या कर दी।
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान ज़िंक : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवा सशक्तिकरण से 10 लाख से अधिक युवाओं को बनाया सशक्त
-
अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स दिवस : दिव्यांगों को आत्मसम्मान लौटा रहा है उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान
-
MCX Technical Glitch Disrupts Gold and Silver Futures Trading — Latest Updates Here
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
मोहनलाल को दादा साहब फाल्के, शाहरुख खान बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार