हैदराबाद से मुम्बई आये ज्वैर्ल्स से मुम्बई में की थी लूट, करीब 1.10 करोड़ रूपये के आभूषण, 01 किलो सोने के बिस्कीट व 18 लाख रूपये नगद बरामद
चूरू। पिछले कुछ दिन से विभिन्न गैंग से जुडे हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड अभियान में मुखबिर तंत्र से मिली आसुचनाओ को तकनीकी व मानवीय तंत्र से विशलेषित करने पर पता चला की कुछ संदिग्ध शख्स दक्षिण भारत में कही कोई बडी लुट की घटना को अंजाम देकर चूरू आये है।
सूचना पर एसपी राजेश कुमार के सुपर विजन व एएसपी सुनिल कुमार, सीओ हिमाशु शर्मा के निर्देशन ओर एसएचओ सुभाष बिजारणिया और सतपाल बिश्नोई तथा डीएसटी प्रभारी सुरेश कस्वा के नेतृत्व में अलग अलग टीमे गठित की गई। एसएचओ कस्वां सुरेश कुमार द्वारा रविवार को राजासर बीकान रोड देराजसर के पास सडक पर संदिग्ध महेन्द्र व मनोज को ईनोवा गाडी सहित दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ की गई।
महेन्द्र ने अपने साथी किशन नाथ निवासी मेहरावणसर, अशोक निवासी सांवलोद सीकर के साथ मिलकर मुम्बई महाराष्ट्र के एक ज्वैलर्स से सोना व हीरे जडित ज्वैलरी व नगदी रूपयो की लूट करना स्वीकार किया। जिसकी तस्दीक थाना सायन वृहत मुम्बई महाराष्ट्र से होने पर दोनो को गिरफतार कर थानाधिकारी सरदारशहर के सुपुर्द किया गया। जिनकी निशानदेही पर एसएचओ सतपाल विश्नोई व टीम के विशेष प्रयास से करीब 01.10 करोड़ रूपये के आभूषण, 01 किलो सोने के बिस्कीट व 18 लाख रूपये नगद बरामद किये गये।
*घटनाः–* लाडनूं निवासी हरीराम हैदराबाद तेलंगाना में ज्वैर्ल्स का काम करता है। हरिराम 31 मई की सुबह ज्वैलरी लेकर मुम्बई गया था। पीडित से सफेद ईनोवा कार मे आये चार जवान उम्र के लडको ने अपने आप को क्राईम ब्रांच दिल्ली से बताकर 27 लाख रूपये नगद व 2 किलो वजनी 20 सोने के बिस्कीट (कीमत करीब 01.10 करोड़) व 15 नग हीरे के आभुषण (कीमत 01.25 करोड) के लुट कर ले गये।
इस प्रकार करीब 02 करोड़ 62 लाख रूपये की लूट की घटना पर थाना सायन वृहत मुम्बई महाराष्ट्र में प्रकरण दर्ज हुआ। पीछा करती मुंबई पुलिस मुम्बई पुलिस चुरू पहुची। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर निशानदेही पर करोड़ों रुपए के जेवर और नगद रुपए बरामद किए गए।
घटना का मास्टर माईण्ड महेन्द्र सहारण का दोस्त प्रशान्त चौधरी सरदारशहर का रहने वाला है और हैदराबाद में ज्वैर्ल्स की दुकान पर नौकरी करता है। महेन्द्र व प्रशान्त ने मिल कर लूट की योजना बनाई। योजना के अनुसार महेन्द्र अपने साथी किशननाथ, अशोक व मनोज के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया। महेन्द्र व उसके साथी ईनोवा गाडी से मुम्बई पहुंचे। प्रशान्त चौधरी हैदराबाद से जिस बस से मुम्बई पहुंचा उसका लगातार पीछा कर मुम्बई पहुंचते ही प्रशान्त व उसके साथी को अपनी गाडी मे बैठा लिया। स्वयं व साथियो को दिल्ली क्राईम ब्रांच के अधिकारी बताते हुए समस्त ज्वैलरी आभूषण टैक्स चोरी के होना बताकर लूट लिये
About Author
You may also like
-
पैडल-टू-जंगल का आठवां संस्करण : दूसरे दिन वागड़ की वादियों में किया 60 किमी का सफर
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में