जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इन्टेलिजेंस इकाई ने राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड हाल प्रतिनियुक्ति नगर विकास न्यास के एईएन कमल मीणा के कोटा में स्थित 3 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। टीम आय से अधिक संपत्ति की जांच कर रही है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इन ठिकानों से जब्त किए गए हैं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय द्वारा एईएन कमल मीणा के खिलाफ शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आय से अधिक परिसम्पत्तिया अर्जित करने का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान अधिकारी ललित शर्मा के नेतृत्व में ब्यूरो की एसआईडब्ल्यू जयपुर इकाई तथा इन्टेलिजेंस यूनिट के सहयोग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेरणा शेखावत एसीबी कोटा ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य एसीबी टोंक, उप अधीक्षक पुलिस नीरज भारद्वाज एसीबी जयपुर ग्रामीण, पुलिस निरीक्षक रघुवीर शरण एसीबी एसआई जयपुर एवं उनकी टीमों द्वारा उनके कोटा स्थित 3 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई है।

ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आंकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी एईएन कमल मीणा एवं उनकी पत्नी द्वारा अनेक परिसम्पत्तिया अर्जित करने की सूचना है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है। आरोपी सहायक अभियंता द्वारा अपनी अवैध आय को कोटा जयपुर केशोरायपाटन बूंदी में आवासीय /व्यावसायिक / भूखण्डों फ्लैटों एवं म्यूचल फण्ड इंश्योरेंस आदि में निवेश करना ज्ञात हुआ है। आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम से विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 29 आवासीय एवं कृषि भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों की मानी जा रही है। आरोपी के घर एवं बैंक लॉकरों से भी करीब 37 तोला स्वर्ण आभूषण, 1 किलो 500 ग्राम चांदी एवं नकदी बरामद हुई है।
एसीबी उप महानिरीक्षक डॉ. रवि के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें और अधिक परिसम्पत्तियों का पत्ता चलने की संभावाना है। आरोपी के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का प्रकरण पीसी एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली