बाड़मेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर इकाई ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा और ई-मित्र संचालक सुभान खान को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह मामला सेड़वा पंचायत समिति के कुंदनपुरा पंचायत का है, जहां शंकरलाल मीणा तैनात हैं।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप था कि मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की उपस्थिति भरकर श्रम राशि पारित करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में बाड़मेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस किशन सिंह चारण ने सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान, दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के नेतृत्व में आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली