बाड़मेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर इकाई ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा और ई-मित्र संचालक सुभान खान को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह मामला सेड़वा पंचायत समिति के कुंदनपुरा पंचायत का है, जहां शंकरलाल मीणा तैनात हैं।
एसीबी के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी जिसमें आरोप था कि मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की उपस्थिति भरकर श्रम राशि पारित करने के लिए ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा 12 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में बाड़मेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस किशन सिंह चारण ने सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान, दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के नेतृत्व में आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
About Author
You may also like
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में
-
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आग से झुलसी, अहमदाबाद रेफर
-
ईद की रौनक़ : ग़ज़ा से यूक्रेन तक कैसा है जश्न का माहौल?