जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार देर रात भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस और पत्रकार के सिंडिकेट का खुलासा किया है। इसमें आरपीएस और सहायक पुलिस आयुक्त के नाम पर 60 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई की है और दलाल पत्रकार को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध एसीपी की संलिप्पता की जांच की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें बताया गया कि पुलिस थाना सरदापुरा में दर्ज दो प्रकरणों में मदद की एवज में अनुसंधान अधिकारी छवि शर्मा के नाम पर दलाल नवीन दत्त न्यूज इंडिया ब्यूरो चीफ, जोधपुर 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा था।
इस पर एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव द्वारा मय टीम पुलिस निरीक्षक श्रीमती सुनीता कुमारी व अन्य के देर रात ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी दलाल नवीन दत्त को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले में संदिग्ध अधिकारी छवि शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त (आर.पी.एस.) वृत-पश्चिम, जोधपुर की भूमिका की जा रही है।
एसीबी उदयपुर (चार्ज जोधपुर रेंज) के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
About Author
You may also like
-
जयपुर टैंकर ब्लास्ट से उदयपुर में छाए मातम के बादल : ड्राइवर की स्थिति गंभीर, खलासी का मालूम नहीं, 22 सवारी घर पहुंची, 8 का अस्पताल में इलाज जारी
-
वृद्ध महिला की नथ छीनकर फरार हुए बदमाश, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
-
पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण : साइकिल पर सवार होकर वागड़ की प्रकृति की हसीन छांव में
-
“मेवाड़ की विरासत को रंगों में सजाया : पेंटिंग प्रतियोगिता में कला और संस्कृति का अद्भुत संगम”
-
डूंगरपुर में जलदाय विभाग का अधीक्षण अभियंता 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार