
जयपुर। निवर्तमान महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एव जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी।
महानिदेशक यूआर साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी। उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा ने सेवाकाल के दौरान कार्य और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई। राजस्थान पुलिस ने उनके कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये।

मिश्रा ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने सदैव उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस सहयोग से उन्हें कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।
पुलिस परंपरा के अनुसार डीजीपी कानून व्यवस्था श्री राजीव शर्मा, डीजीपी साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसेफ, स्मिता श्रीवास्तव, विनीता ठाकुर सचिन मित्तल संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, वी के सिंह, हवा सिंह घुमरिया, एस सेंगाथिर, बिपिन कुमार पांडे, पी रामजी, भूपेंद्र साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मचारीगण ने भी रस्सों को खींचने में सहयोग किया।
मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिशः मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिशः मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


About Author
You may also like
-
इकराम कुरैशी का गरजता बयान: पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग
-
क्राइम स्टोरी : “मिर्ची, हथौड़ी और बदले की आग – एक फोटोग्राफर की बेरहम मौत”
-
नगर निगम के परिसीमन के विरोध में सीसारमा गांव का जिला कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन
-
साज़ ओ आवाज़ का जादू : उदयपुर में पला, देशभर में छा गया आदिज इमरान का नया नग़्मा
-
सशक्तिकरण की मिसाल बना सखी उत्सव 2025 : 7,000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भरता का संकल्प