अलवर। थाना अरावली विहार पुलिस की टीम ने प्रतिपक्ष नेता के कार्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ने के मामले में त्वरित कार्रवाई कर मात्र चार घंटे के अंदर मुख्य आरोपी सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम इनसे घटना में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निलेश उर्फ वीरू जाटव पुत्र धारा सिंह (21) व भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी जाटव पुत्र जय सिंह (24) निवासी खुदनपुरी थाना वैशाली नगर अलवर एवं शोएब खान पुत्र जफरुद्दीन मेव (20) निवासी अभनपुर थाना तिजारा एवं सौरभ मीणा पुत्र रतनलाल (19) निवासी श्री राम कॉलोनी थाना अरावली विहार जिला अलवर है।
एसपी शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी की रात नेता प्रतिपक्ष व विधायक अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर असामाजिक तत्वों द्वारा वाहनों से टक्कर मार परिसर का मुख्य दरवाजा तोड़ा गया था। घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ अरावली विहार, एनईबी, कोतवाली, उद्योग नगर, शिवाजी पार्क वैशाली नगर की टीम गठित की गई, जिसमें डीएसटी को शामिल किया गया।
इस संबंध में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर 4 घंटे के अंदर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर आरोपी निलेश उर्फ वीरू, भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपी, शोएब खान एवं सौरभ मीना को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त की है। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने शराब के नशे में यह घटना करना बताया है। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
About Author
You may also like
-
उदयपुर में 1109 प्लॉट की नई योजना: जानिए किस कैटेगरी में कर सकते हैं आवेदन और कब होगी लॉन्च
-
होटल पार्टनर को फंसाने की साजिश, दो युवक एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
-
राजस्थान विद्यापीठ-एग्रीकल्चर महाविद्यालय को राज्य सरकार से मिली मान्यता : 120 विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे जेट के माध्यम से
-
मेवाड़ के प्रतापी महाराणाओं के ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्रों को वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विधिवत पूजा
-
सेक्टर 14 में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, सांस्कृतिक संध्या में उमड़ा उत्साह…यहां देखें तस्वीरें