उदयपुर में गूंजेगी शहनाई: पीवी सिंधु 22 दिसंबर को बंधेंगी शादी के बंधन में

हैदराबाद। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। 22 दिसंबर को उदयपुर में सिंधु शादी के बंधन में बंधेंगी। वे हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं से शादी कर रही हैं, जो पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं।
सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन शादी का निर्णय एक महीने पहले ही लिया गया। सिंधु के व्यस्त शेड्यूल के कारण दिसंबर में ही शादी करना तय हुआ।

शादी समारोह का आयोजन उदयपुर के एक भव्य स्थल पर किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। 20 दिसंबर से शादी के जश्न की शुरुआत होगी। शादी के बाद, 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
उदयपुर, जिसे अपनी राजसी संस्कृति और खूबसूरती के लिए जाना जाता है, सिंधु के इस खास मौके का गवाह बनेगा। शादी के इस आयोजन में बैडमिंटन और अन्य खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
Source : Gulte.com
About Author
You may also like
-
हिन्दुस्तान ज़िंक ने देश की तरक्की को दी नई उड़ान : 1.7 लाख करोड़ का दिया राष्ट्रीय खज़ाने को योगदान
-
ऑपरेशन “AUDI” – एक इंजीनियर की करोड़ों की चुपचाप कहानी
-
कुमावत समाज की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न
-
“गिरिजा दीदी…संघर्ष की मूरत, अस्पताल के बिस्तर से भी उम्मीद की मशाल”
-
हत्या की तस्वीर, बदले की कहानी और कानून का शिकंजा : उदयपुर में पांच को उम्रकैद