रूप सागर तालाब में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग, संघर्ष समिति ने कलेक्टर से की मुलाकात

उदयपुर। रूप सागर तालाब विकास संघर्ष समिति ने तालाब में हो रहे अवैध अतिक्रमणों के विरोध में गांधीवादी तरीके से जिला कलेक्टर नमित मेहता को गुलाब के फूल भेंट किए। समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में यह पहल की गई, जिसमें पूर्व पार्षद शिप्रा उपाध्याय सहित कई स्थानीय नागरिक शामिल थे।


समिति ने बताया कि तालाब की पाल के नीचे पेटा कास्ट जमीन में बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध निर्माण हो रहे हैं, तालाब के पिछले हिस्से में भू-माफिया द्वारा भराव डालकर प्लॉटिंग की जा रही है, और मोखी के साथ छेड़छाड़ की गई है ताकि वर्षा काल में तालाब भरा न रहे। इसके अलावा, आवक मार्गों को भी अवरुद्ध किया जा रहा है।


पूर्व पार्षद शिप्रा उपाध्याय ने जिला कलेक्टर को बताया कि रूप सागर तालाब के मामले में अब्दुल रहमान बनाम राज्य सरकार के महत्वपूर्ण आदेश की अनदेखी हो रही है।


इस पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया और उदयपुर विकास प्राधिकरण के राहुल जैन को फोन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


इस दौरान समिति के सह सचिव राजेश पालीवाल, विष्णु जोशी, भंवर सिंह, विद्यासागर उपाध्याय, सुमनेश वर्मा, बद्रीलाल माली, उमा जोशी, सीता ज्वर, गणेशी बाई माली, रेखा कंवर, लाजवंती माली, महेश जोशी, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह पहल तालाब के संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

About Author

Leave a Reply