
उदयपुर। उदयपुर ज़िले के देबारी क्षेत्र में शिक्षा का परिदृश्य अब बदलने जा रहा है। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपनी ग्रामीण और सामुदायिक विकास पहल के तहत तीन राजकीय विद्यालयों में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया है। इसका उद्देश्य सुरक्षित, समावेशी और गुणवत्ता-युक्त शिक्षण वातावरण तैयार करना है।
इस अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गड़वा; राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उदयसागर; और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बालिका), देबारी को नई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इनमें नए कक्षा कक्षों का निर्माण, पुराने भवनों का जीर्णोद्धार, बालिकाओं के लिए पृथक शौचालयों की व्यवस्था और प्रार्थना शेड का निर्माण शामिल है।
इन नवाचारों का उद्घाटन भव्य समारोह में हुआ, जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और हिन्दुस्तान जिंक स्मेल्टर देबारी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर दो नवनिर्मित कक्षा कक्षों और एक जीर्णोद्धारित कक्षा का लोकार्पण किया गया।
इस पहल से 800 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जो क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा।
भविष्य की ओर कदम – एसटीईएम लैब्स की स्थापना
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देते हुए, हिन्दुस्तान जिंक ने इन तीनों स्कूलों में अत्याधुनिक एसटीईएम (Science, Technology, Engineering, Mathematics) प्रयोगशालाएं भी स्थापित की हैं। यह पहल विद्यार्थियों को तकनीकी उपकरणों से जोड़ने और प्रयोगात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक मानी जा रही है।
सिर्फ शिक्षा ही नहीं, समग्र विकास की ओर कदम
हिन्दुस्तान जिंक अपने सीएसआर कार्यक्रम के माध्यम से न केवल शिक्षा बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, कृषि विकास, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में भी प्रभावशाली कार्य कर रहा है।
हिन्दुस्तान जिंक की यह पहल सिर्फ इमारतें नहीं बना रही, बल्कि भविष्य गढ़ रही है—जहां हर बच्चा, हर बालिका आत्मविश्वास के साथ पढ़ सके, सोच सके और एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सके।
क्या आप चाहेंगे कि इसे वीडियो न्यूज़ पैकेज के रूप में भी तैयार किया जाए?
About Author
You may also like
-
मेवाड़ की राजनीति में महिला नेतृत्व का सूना पड़ता मंच : क्या अगली गिरिजा या किरण तैयार है?
-
बलीचा धाम में गूंजेगा ओम बन्ना की जय का जयघोष, सोमवार को धूमधाम से मनाई जाएगी जयंती
-
शहादत के बाद इंसानियत की गूंज—हिमांशी नरवाल के साहसिक बयान पर पूर्व नौसेना प्रमुख की पत्नी का भावुक संदेश
-
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, फूटा तालाब क्षेत्र में अवैध निर्माण जमींदोज
-
पंकज कपूर : एक आवाज़ की यात्रा