एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को किया निरुद्ध
जालोर। रानीवाड़ा खुर्द में घर में अकेली रह रही वृद्धा लक्ष्मी देवी (65) की हत्या के ब्लाइंड मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर हत्या के आरोपी प्रवीण उर्फ पवा भील पुत्र बगदाराम (18) निवासी भील बस्ती साइजी की बेरी को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरुद्ध किया है।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि रानीवाड़ा खुर्द गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी घर में अकेली रहती थी। तंबाकू-पान मसाला आदि छोटा मोटा आइटम बेच जीवम यापन कर रही थी। 20 जुलाई की रात पड़ोसियों को घटना का पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएचओ सवाई सिंह मय टीम के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटा मुखबिर तंत्र को विकसित किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासे के लिए एडिशनल एसपी दशरथ सिंह व सीओ पुष्पेंद्र वर्मा के सुपरविजन में थाना रानीवाड़ा से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा संदिग्ध प्रवीण उर्फ पवा भील और बाल अपचारी को डिटेन कर पूछताछ के बाद घटना का खुलासा किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि 19 जुलाई की रात आरोपी प्रवीण और बाल अपचारी शराब के नशे में तंबाकू -पान मसाला लेने वृद्धा लक्ष्मी देवी के घर गए थे। पहले के बाकी ढाई सौ रुपए के तकाजा करने पर दोनों ने अकेली पाकर गुस्से और लूट के इरादे से घर में रखे मुसल से सिर और मुंह पर वार कर हत्या की। हत्या कर घर को बाहर से लॉक कर फरार हो गए।
—————
About Author
You may also like
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया
-
नारायण सेवा संस्थान का 44वां सामूहिक दिव्यांग व निर्धन युवाओं का विवाह महोत्सव : परंपरा और संस्कारों के बीच 51 जोड़े बंधेंगे पवित्र बंधन में
-
सेंट मेरीज़, न्यू फतेहपुरा की अंडर-14 बालिका टीम ने CBSE क्लस्टर XIV बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास
-
उदयपुर ने पेनचक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप में चमकाया दमखम – 47 पदक जीतकर रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा