
उदयपुर। राजस्थान के मात्र दो जिलों में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं ओर उपकरणों से लैस महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ब्लड बैंक की बस विगत 2 वर्षों से धूल फांक रही है। इस बस की सेवाएं न तो ब्लड बैंक स्टॉफ को मिल पा रही है और ना ही शहर में रक्तदान के लिए काम करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं को मिल रही हैं ।
इस बस को सुचारु रूप से चलाने को ले कर रक्तदाता युवा वाहिनी द्वारा बार बार मांग उठाई जा रही है।
इसी क्रम में आज पुनः रक्तदाता युवा वाहिनी सदस्यों ने प्राचार्य विपिन माथुर से मिल कर पुरजोर शब्दो मे इस बस को जल्द चलवाने की मांग की। इस पर प्राचार्य माथुर ने किसी भी हाल में इस माह में बस को चलाने का वादा किया।
साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा ब्लड बैंक की कुछ अव्यवस्थाओं और वहाँ के नर्सिंग स्टॉफ के व्यवहार को ले कर भी शिक़ायत की गई। इस पर भी उन्होंने जल्द ठोस कार्रवाई करने का वादा किया।
About Author
You may also like
-
आयड़ नदी पेटे में गलत पौधारोपण पर उठे सवाल, विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद पूर्व समिति सदस्य ने प्रशासन को लिखा पत्र
-
शायराना उदयपुर परिवार का मासिक स्नेह मिलन समारोह 27 जुलाई को, भक्ति रस रहेगा केंद्र में
-
सिटी फोटो जर्नलिस्ट कमल कुमावत के कैमरे से फिर देखिए…हरियाली अमावस पर महिलाओं का मेला
-
उदयपुर से आई दिल को चीर देने वाली खबर : एक पिता टूटा… और एक पूरा परिवार हमेशा के लिए ख़ामोश हो गया
-
उदयपुर पैसेफिक डेंटल कॉलेज हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए स्टाफ पर टॉर्चर और पैसे वसूली के आरोप, छात्रों का प्रदर्शन