Photo : kamal kumawat

उदयपुर। फतहसागर पर शनिवार शाम को गुजराती पर्यटक की कार के शीशे तोड़कर बदमाश मोबाइल व नकदी ले गए। स्थानीय पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से सोशल मीडिया पर वायरल किया। इससे पुलिस महकमा जाग उठा। एसपी भुवन भूषण यादव समस्त अधिकारियों के साथ शहर में निकल पड़े।

दरअसल प्रदेश में हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पहले से चिंतित है। विपक्ष राज्य में अपराध को लेकर सरकार को घेरे हुए है। भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ गैंगरेप और भट्टी में जलाने की घटना ने आम लोगों को भी हिला कर रख दिया। इस मुद्दे पर सीएम ने एक दिन पहले डीजीपी समेत सभी आला अफसरों के साथ बैठक कर मामले को फास्ट ट्रेक अदालत में देने, केस ऑफिसर स्कीम के तहत इन्वेस्टीगेशन करवाने के आदेश दिए।

इसके बाद डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी आदेश निकाल दिए कि तमाम आला अधिकारी समय-समय पर अपने इलाकों में गश्त करेंगे। एसएचओ तो लगातार गश्त करेंगे ही, एसपी, एएसपी, डिप्टी एसपी भी तमाम इलाकों में गश्त करेंगे ताकि अपराधियों में पुलिस का इकबाल बुलंद रहे।

इसी कड़ी में उदयपुर के एसपी भुवन भूषण ने सभी अधिकारियों के साथ शनिवार रात को गश्त की। थड़ी, ठेले पर व्यवसाय करने वाले, चाय व पान की दुकानों को देखा। लोगों से अनुशासन में रहने और संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को सूचना देने की बात कही। ग्राहकों को दुकानों के बाहर नही बैठाने की हिदायत दी।

बहरहाल पुलिस मुस्तैद तो दिखाई दे रही है, लेकिन अपराधियों में इसका कितना खौफ होगा, यह वक्त ही बताएगा।
About Author
You may also like
-
अरबपति मोहब्बत और उदयपुर की चमक में एक ज़रूरी सच्चाई…
-
फ़ातिमा बोश बनीं मिस यूनिवर्स 2025, विवादों के बीच बैंकॉक में ताजपोशी
-
आज रंग है—अमीर ख़ुसरो के कलाम के साथ इमली वाले बाबा का उर्स मुकम्मल
-
आर्य समाज हिरण मगरी : महिला प्रकोष्ठ ने यज्ञ अनुष्ठान के साथ लिया सामाजिक जागरूकता का संकल्प
-
बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना’ बनने की बजाय इस धरती, इसकी झीलों और इसके प्राकृतिक वैभव की सुरक्षा को बराबर महत्व दें…शाही उत्सव के साये में छिपे प्रश्न—क्या उदयपुर इस वैभव की कीमत चुकाएगा?