चित्तौड़गढ़। अपराधियों से मेल-जोल व उन्हें सहयोग करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को आदेश जारी कर सदर निम्बाहेड़ा थाने के एक कांस्टेबल को निलंबित किया है।
कॉन्स्टेबल ईनामी व वांछित अपराधियों को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले जाते पकडा गया था।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि बुधवार को थाना शम्भूपुरा पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे सामरी चौराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार बलेनो को रुकवाया, जिसमे चार व्यक्ति सवार थे। गाड़ी से एक व्यक्ति उतर कर भागा, जिसको जवानों ने पीछा कर पकड़ा। जिसकी पहचान जोधपुर ग्रामीण जिले में भोपालगढ थाने में एनडीपीएस एक्ट की तस्करी में वांछित दो हजार रुपये का ईनामी अपराधी दोतड़ी खेड़ा पुलिस थाना भदेसर निवासी 26 वर्षीय राजु उर्फ राजेन्द्र पुत्र हंसराज गाडरी हुई।
दूसरा व्यक्ति जिला जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुरा थाने में शराब तस्करी के मामले में वांछित एक हजार रुपये का ईनामी अपराधी जिला जोधपुर ग्रामीण के झुण की ढाणी पुलिस थाना कापरड़ा निवासी 26 वर्षीय अशोक पुत्र मांगी लाल विश्नोई निकला। वहीं तीसरा व्यक्ति दोतड़ी खेड़ा थाना भदेसर निवासी रतन पुत्र किशन दास वैष्णव था। तीनों व्यक्तियों को बलेनो गाड़ी में बिठाकर सदर निम्बाहेड़ा पदस्थापित कानिस्टेबल लालाराम चला रहा था।
इस प्रकार ईनामी और वांछित अपराधियों को गाड़ी में बिठाकर ले जाने जैसा गंभीर कृत्य किये जाने पर कॉन्स्टेबल की भूमिका संदिग्ध पाये जाने व अपराधियों का सहयोग करने पर दौसा जिले के निवासी कॉन्स्टेबल लालाराम पुत्र गोपाललाल मीणा को बुधवार को निलंबित कर प्राथमिक जांच शुरू की गई है। वहीं दोनों ईनामी बदमाशों राजेन्द्र गाडरी व अशोक विश्नोई को डिटेन किया गया है।
About Author
You may also like
-
“स्व. सुंदर सिंह भंडारी की धरोहर : एक दशक से प्रतिभाओं को सम्मानित करती यात्रा”
-
अजमेर डिस्कॉम में गबन : उदयपुर के मावली में बिजली बिलों के खेल में कैशियर ने रचा गबन का जाल
-
पेटीएम मनी ने लॉन्च किया ‘पे लेटर (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी)’, निवेशकों को मिलेगा लो-कॉस्ट ट्रेडिंग का विकल्प
-
वर्ष 2024 में शिक्षा, पोषण और कौशल विकास के क्षेत्र में समग्र विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ी अनिल अग्रवाल फाउंडेशन (आफ) की पहल, नंद घर
-
दुल्हा-दुल्हन ने निकाह में शरई तरीका अपनाया-नो गार्डन, नो डिनर, नो दहेज का दिया संदेश