अर्थ के डॉ. अरविन्दर सिंह को एम्स दिल्ली से आमंत्रण 

उदयपुर। अर्थ के सीईओ डॉ. अरविन्दर सिंह दिल्ली के प्रतिष्ठित आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एम्स में मेडिकल लॉ पर सेमिनार लेंगे। यह सेमिनार आल इंडिया पैथोलॉजी कांफ्रेंस के लिए आयोजित किया जा रहा है।   इसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक कंपनी ट्रांसएशिया ने आमंत्रित किया।  

डॉ. सिंह ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में मेडिकल कानून की जानकारी अत्यंत आवश्यक है।  इस सेमीनार में कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, नेशनल मेडिकल कमीशन, सिविल लॉ, कॉन्ट्रैक्ट एक्ट इत्यादि की जानकारी प्रदान की जाएगी। 

डॉ. सिंह ने बताया कि मेडिकल लॉ कि सही जानकारी से मरीज़ो को हाई स्टैंडर्ड के इलाज देने में सुविधा होती है।  नेशनल मेडिकल कमीशन तथा क़्वालिटी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के मानकों की पालना से  उचित दरों पर अच्छी क़्वालिटी का इलाज़ आसानी से दिया जा सकता है और साथ ही साथ कानून परिपेक्ष में चिकित्सीय सुरक्षा भी आवश्यक है।  

About Author

Leave a Reply