उदयपुर। अर्थ के सीईओ डॉ. अरविन्दर सिंह दिल्ली के प्रतिष्ठित आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एम्स में मेडिकल लॉ पर सेमिनार लेंगे। यह सेमिनार आल इंडिया पैथोलॉजी कांफ्रेंस के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक कंपनी ट्रांसएशिया ने आमंत्रित किया।
डॉ. सिंह ने बताया कि वर्तमान परिपेक्ष में मेडिकल कानून की जानकारी अत्यंत आवश्यक है। इस सेमीनार में कंस्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, नेशनल मेडिकल कमीशन, सिविल लॉ, कॉन्ट्रैक्ट एक्ट इत्यादि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि मेडिकल लॉ कि सही जानकारी से मरीज़ो को हाई स्टैंडर्ड के इलाज देने में सुविधा होती है। नेशनल मेडिकल कमीशन तथा क़्वालिटी कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया के मानकों की पालना से उचित दरों पर अच्छी क़्वालिटी का इलाज़ आसानी से दिया जा सकता है और साथ ही साथ कानून परिपेक्ष में चिकित्सीय सुरक्षा भी आवश्यक है।
About Author
You may also like
-
राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान में टिंटोई से मोडासा (गुजरात) तक 20 किमी नये रेलमार्ग का सर्वेक्षण करवा कर उदयपुर रेलमार्ग से जोड़ने की मांग की
-
भाजपा लोकसभा चुनाव के – हरावल दस्ते अर्थात अग्रणी भूमिका वाले कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
-
तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा हासिल करें : कादरी
-
राज्य के विद्युत निगमों एवं केन्द्रीय उपक्रमों के मध्य एमओय, ऐतिहासिक समझौतों से राजस्थान बनेगा सरप्लस स्टेट
-
आंतरिक प्रेरणा ही सफलता का सर्वोत्तम साधन हैं : डॉ. दीपक माहेश्वरी