बीकानेर। मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड के डोर स्टेप लोन एप से छेड़छाड़ कर बिना गोल्ड लिए 80 लाख रुपए का लोन स्वीकृत कर कंपनी में गबन करने के आरोप में साइबर थाना पुलिस की टीम बुधवार को कंपनी के कर्मचारी अजय चिनिया पुत्र हेतराम मेघवाल (23) निवासी शक्ति नगर थाना पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 15 अक्टूबर को आदर्श कॉलोनी स्थित मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर विकास कुमार मिश्रा ने रिपोर्ट दी कि शाखा के कर्मचारी विष्णु सैनी, अजय चिनिया व अक्षय आचार्य ने ग्राहकों के साथ मिली भगत कर उनके डोर स्टेप लोन एप में छेड़छाड़ कर 20-20 लाख रुपए के चार लोन बिना गोल्ड जमा किया गलत तरीके से स्वीकृत करा दिये।
इसमें से 72 लाख रुपए की राशि सन्दिग्ध खातों में जमा की गई है। इन कर्मचारियों द्वारा लोन एप के डाटा को चुराया है। रिपोर्ट पर आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी शिव नारायण चौधरी आरपीएस शुरू किया गया।
संदिग्धों से पूछताछ एवं तकनीकी रिकॉर्ड के आधार पर गुरुवार को टीम ने वांछित आरोपी अजय चिनिया को गिरफ्तार कर लिया। मामले में साइबर रिस्पांस सैल बीकानेर द्वारा पूर्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपए होल्ड करवा दिए गए थे।
————
About Author
You may also like
-
मॉरिटानिया के तट पर प्रवासियों से भरी नाव पलटी, 69 की मौत
-
उदयपुर : भारी बारिश के अलर्ट पर शनिवार को नगर निगम सीमा से बाहर सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
-
उदयपुर में होटल अनुज्ञा नवीनीकरण प्रक्रिया को लेकर जयपुर में हुई चर्चा
-
सुरक्षित और स्मार्ट माइनिंग की ओर बड़ा कदम : हिन्दुस्तान जिंक ने एपिरोक के साथ की साझेदारी
-
उदयपुर में भालू का हमला: बैल खोजने गए दो ग्रामीण घायल, वन विभाग अलर्ट