बारां। थाना केलवाड़ा अंतर्गत समरानियाँ कस्बा स्थित ज्वैलरी शॉप मैं व्यापारी को चकमा देकर आभूषण चुराने के मामले में थाना पुलिस की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय गिरोह की तीन महिला आरोपी समेत चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के माल की बरामदगी व अन्य घटनाओं के संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में शनिवार को पीड़ित व्यापारी रवि सोनी ने थाना केलवाड़ा में एक रिपोर्ट दी कि उसकी कस्बा समरानिया में ज्वेलरी की दुकान है। महिला और पुरुष का एक गिरोह ग्राहक बनकर आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में आये और चकमा देकर दुकान से आभूषण व जेवरात चुरा कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि प्रकरण का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के निर्देशन, सीओ हेमंत गौतम के सुपरविजन एवं एसएचओ केलवाड़ा मान सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी अनुसंधान की मदद से ग्वालियर निवासी घटना के आरोपी अजय वर्मा पुत्र खुमान सिंह जाटव (42), बबीता जाटव पत्नी संदीप (37), मुन्नी जाटव पुत्र सुरेश (52) एवं जिला मुरैना निवासी उषा जाटव पत्नी प्रकाश उर्फ मातादीन (56) को गिरफ्तार किया है।
————–
About Author
You may also like
-
न्यू मेवाड़ मित्र मंडल का भव्य गणेश उत्सव – उदयपुर में विराजेंगे “मन्नत वाले राजा”
-
उत्तराखंड में बादल फटा : चमोली का थराली बना तबाही का केंद्र
-
महिला सुरक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में जयपुर पुलिस की पहल : महारानी कॉलेज और मणिपाल यूनिवर्सिटी में बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
-
उदयपुर में सिंधी समाज ने जिस छात्र की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया, उस घटना की कहानी यहां पढ़िए
-
फर्जी कॉल सेंटर का काला खेल : उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई में अहमदाबाद गिरोह पकड़ा गया