करौली। हिंडौन सिटी कस्बा में माताजी का कटला स्थित दुकान पर मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ व फायरिंग की घटना में थाना पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी थान सिंह गुर्जर पुत्र अमर सिंह (37) निवासी झिरना थाना सदर हिंडौन व सहयोगी रामनिवास उर्फ रामू गुर्जर पुत्र लाखन सिंह (26) निवासी वमनपुरा गुर्जर थाना सदर हिंडौन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, डंडा और एक स्विफ्ट कार जब्त की है।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 9 जनवरी को व्यापारी घनश्याम खटीक द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसकी मां के नाम से माता जी का कटला में दुकाने हैं। दुकानों के मालिकाना हक को लेकर मां व भगवान सिंह गुर्जर की बीच मुकदमा चल रहा है। भगवान गुर्जर ने 7 जनवरी को दुकान खाली करने की धमकी दी थी। आज सुबह थान सिंह गुर्जर, भगवान सिंह, अंकुर शर्मा व 10-15 नकाबपोश व्यक्ति आये और दुकान में घुसकर सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। गाली गलौज कर मारपीट की और गल्ले में रखे 20 हजार निकाल शाम तक दुकान खाली करने की धमकी दी। शाम करीब 8:00 बजे के करीब घातक हथियारों से दुकान पर फायरिंग की।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ, राकेश कुमार व सीओ प्रवेंद्र सिंह महला के सुपरविजन में एसएचओ हिंडौन सिटी रामरूप मीना, एसएचओ सदर रामचंद्र, एसएचओ नई मंडी रुक्मणी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।
आरोपियों की तलाश के दौरान थाना सदर हिंडौन के कॉन्स्टेबल धीरज को इनपुट प्राप्त हुए की घटना में शामिल आरोपी सिंघाड़ा के पास से कहीं बाहर जाने की फिराक में है। सूचना पर एसएचओ सदर रामचंद्र मय टीम के मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख आरोपी थान सिंह व रामनिवास भागने लगे। जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल-डण्डा व परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त की है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल धीरज की विशेष भूमिका रही।
—————
About Author
You may also like
-
उदयपुर में ऑपरेशन एंटीवायरस का धमाकेदार परिणाम : 548 मोबाइलों की रिकवरी…बस स्टैंड से मोबाइल तो मेरा भी चोरी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट सूरजपोल थाने में दर्ज है
-
नशे के जाल में राजनीति : बड़ी सादड़ी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया व उसका साथी इलियास दस किलो अफीम के साथ गिरफ्तार
-
नारायण सेवा का दिव्यांग व निर्धन सामूहिक विवाह : 51 जोड़े बनेंगे जीवनसाथी
-
प्रतापगढ़ में एसएचओ और उसके दलाल की 8 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तारी : भ्रष्टाचार पर सवालों के घेरे में पुलिस
-
उदयपुर जिले में प्रताप नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, हत्या का आरोपी गिरफ्तार : फ्रेंडशिप से मना करने पर 15 वर्षीय छात्रा को ट्रेन के आगे धक्का देकर की थी हत्या