जिले में अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए एसआईटी की कार्यवाही जारी

कुल 14 प्रकरण दर्ज, 1101850 रुपये की शास्ती लगाई
उदयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

सोमवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 14 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 11 लाख 01 हजार 850 रुपये आरोपित की गई व 4 प्रकरणो में फॉरेस्ट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई एवं परिवहन विभाग द्वारा 82 हजार 500 रुपये की पेनाल्टी आरोपित की गई।


जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त निदेशक खान महेश माथुर, अधीक्षण खनि अभियन्ता एन.के. बैरवा, अधीक्षण खनि अभियन्ता सतर्कता एन.एस. शक्तावत व खनि अभियन्ता उदयपुर पिंकराव सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना प्रतापनगर में 1 डम्पर व 3 ट्रेक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व 1 डम्पर अवैध खनिज मेसेनरी स्टोन को जब्त, पुलिस थाना गोगुन्दा में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरी स्टोन,, पुलिस थाना फतहनगर में 1 डम्पर खनिज एमसेण्ड तथा तहसील सराडा में खनिज बजरी के अवैध स्टॉक के 2 प्रकरण लगभग 220 मै.टन जब्त किये गये और वन विभाग द्वारा 4 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरीस्टोन के जब्त कर फॉरेस्ट एक्ट 1980 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।

About Author

Leave a Reply