प्रयागराज। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी भूमि स्वामित्व विवाद मामले में वाराणसी कोर्ट ने मंगलवार को व्यास तहखाने में हिन्दू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे दिया है। कोर्ट ने प्रशासन को सात दिन में व्यवस्था करने के आदेश दिए है। वर्ष 1993 के बाद से यहां पूजा नहीं हो रही थी। अब 31 साल बाद पूजा शुरू होगी।
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि सात दिनों के भीतर पूजा शुरू हो जाएगी। सभी को पूजा करने का अधिकार होगा। हिंदू पक्ष को ‘व्यास तहखाने में पूजा करने की इजाजत दी गई। जिला प्रशासन को 7 दिन के अंदर व्यवस्था करनी होगी। इससे पहले कोर्ट की इजाजत से 17 जनवरी को व्यासजी तहखाने को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया था।
हिंदू पक्ष ने मां श्रृंगार गौरी स्थल पर निर्बाध पूजा के अधिकार की मांग करते हुए वाराणसी अदालत में मुकदमा दायर किया था। हालांकि, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी इस दावे का खंडन करती है कि मस्जिद एक मंदिर के ऊपर बनाई गई थी। उसका कहना है कि उस जगह हमेशा से मस्जिद ही रही है।
गत 25 जनवरी को एएसआई सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक परिसर के अंदर भगवान विष्णु, गणेशजी और शिवलिंग की मूर्ति मिली है। पूरे परिसर को स्ट्रक्चर पर खड़ा बताते हुए 34 साक्ष्य का जिक्र किया गया है। एएसआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्ञानवापी में एक बड़ा हिंदू मंदिर था।
About Author
You may also like
-
धर्मशाला में भारत का दमदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त
-
वानखेड़े में खेल और दोस्ती का जश्न : सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को भेंट की वर्ल्ड कप जर्सी, मेसी ने थामा तिरंगा
-
मेवाड़ कुमावत समाज के नए युग का शंखनाद : राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ के पोस्टर का किया विमोचन
-
वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी में राष्ट्रसंत पुलक सागर जी का अवलोकन, कृत्रिम अंग कार्यशाला का उद्घाटन
-
हिन्दुस्तान जिंक ने ऊर्जा संरक्षण में रचा नया कीर्तिमान, वित्त वर्ष 2025 में 1 लाख गीगाजूल से अधिक ऊर्जा बचत