चूरू। चूरू कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन में लावारिस अवस्था में मिले 10 लाख रुपए लौटा कर ईमानदारी का परिचय देने वाले ई-मित्र संचालक रैगर बस्ती निवासी बालकिशन रसगनिया को एसपी जय यादव द्वारा आज अपने कक्ष में प्रशंसा पत्र सौंप सम्मानित किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि बुधवार को ई-मित्र संचालक बालकिशन रसगनिया कैश जमा कराने पीएनबी के एटीएम मशीन रूम में गए थे। तब उनकी नजर एटीएम मशीन के ऊपर रखे पैकेट पर गई। जिसमें 500 रुपये की 10 गड्डियों के दो पैकेट दिखे। बिना समय गंवाए बालकिशन तुरंत बैंक मैनेजर महेश मेहता के पास गए और उन्हें पूरी घटना बताई।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज और बैंक स्टाफ की पहचान पर 10 लाख रुपए की रकम चूरू के वाहिद अली पुत्र मोहम्मद अली की होना पाया। कुछ ही घण्टों में वाहिद अली भी घबराया हुआ बैंक पहुंच गया। बैंक मैनेजर ने वाहिद के डॉक्यूमेंट देख पूरा वाकया बता रकम उन्हें लौटा दी।
————-
About Author
You may also like
-
एसीबी की कार्रवाई में उदयपुर CMHO ऑफिस का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
-
मध्यप्रदेश में दो कत्ल और एक सवाल : क्या औरत होना अब भी खता है?
-
जंगल के बीच एक जीवनदीप : डॉ. जेके छापरवाल और साथियों की 45 वर्षों की मौन साधना
-
माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली CISF की पहली महिला अधिकारी गीता सामोता को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रदान किया राष्ट्रपति प्रशंसा पत्र
-
डॉक्टर्स डे : जब जिंदगी ऑपरेशन थिएटर में सांसें गिन रही थी… और एक डॉक्टर ने उम्मीद बचा ली