चूरू। चूरू कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन में लावारिस अवस्था में मिले 10 लाख रुपए लौटा कर ईमानदारी का परिचय देने वाले ई-मित्र संचालक रैगर बस्ती निवासी बालकिशन रसगनिया को एसपी जय यादव द्वारा आज अपने कक्ष में प्रशंसा पत्र सौंप सम्मानित किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि बुधवार को ई-मित्र संचालक बालकिशन रसगनिया कैश जमा कराने पीएनबी के एटीएम मशीन रूम में गए थे। तब उनकी नजर एटीएम मशीन के ऊपर रखे पैकेट पर गई। जिसमें 500 रुपये की 10 गड्डियों के दो पैकेट दिखे। बिना समय गंवाए बालकिशन तुरंत बैंक मैनेजर महेश मेहता के पास गए और उन्हें पूरी घटना बताई।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज और बैंक स्टाफ की पहचान पर 10 लाख रुपए की रकम चूरू के वाहिद अली पुत्र मोहम्मद अली की होना पाया। कुछ ही घण्टों में वाहिद अली भी घबराया हुआ बैंक पहुंच गया। बैंक मैनेजर ने वाहिद के डॉक्यूमेंट देख पूरा वाकया बता रकम उन्हें लौटा दी।
————-
About Author
You may also like
-
लीला पैलेस उदयपुर पर 10 लाख रुपये का जुर्माना, निजता भंग करने का मामला, 55 हजार रुपये किराया लौटाने के आदेश
-
उदयपुर में फतहसागर झील की रात की बोटिंग पर सवाल, क्या नियम बदले हैं?
-
उदयपुर में सेनन परिवार की शहनाई : बहन नूपुर की रॉयल वेडिंग के लिए पहुंचीं कृति, साथ दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर
-
अमेरिका के मिनियापोलिस में ICE एजेंट की गोली से महिला की मौत, कार्रवाई पर उठा विवाद
-
अमेरिका ने रूसी झंडे वाला जहाज़ ज़ब्त किया : नाम बदलकर वेनेज़ुएला से तेल लेने जा रहा था, रूसी पनडुब्बी बचाने से पहले ही कार्रवाई