चूरू। चूरू कस्बे में स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन में लावारिस अवस्था में मिले 10 लाख रुपए लौटा कर ईमानदारी का परिचय देने वाले ई-मित्र संचालक रैगर बस्ती निवासी बालकिशन रसगनिया को एसपी जय यादव द्वारा आज अपने कक्ष में प्रशंसा पत्र सौंप सम्मानित किया गया।
एसपी यादव ने बताया कि बुधवार को ई-मित्र संचालक बालकिशन रसगनिया कैश जमा कराने पीएनबी के एटीएम मशीन रूम में गए थे। तब उनकी नजर एटीएम मशीन के ऊपर रखे पैकेट पर गई। जिसमें 500 रुपये की 10 गड्डियों के दो पैकेट दिखे। बिना समय गंवाए बालकिशन तुरंत बैंक मैनेजर महेश मेहता के पास गए और उन्हें पूरी घटना बताई।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। फुटेज और बैंक स्टाफ की पहचान पर 10 लाख रुपए की रकम चूरू के वाहिद अली पुत्र मोहम्मद अली की होना पाया। कुछ ही घण्टों में वाहिद अली भी घबराया हुआ बैंक पहुंच गया। बैंक मैनेजर ने वाहिद के डॉक्यूमेंट देख पूरा वाकया बता रकम उन्हें लौटा दी।
————-
About Author
You may also like
-
गहलोत पहुंचे गिरिजा व्यास के परिजनों से मिलने: अहमदाबाद में लिया स्वास्थ्य का हाल, डॉक्टरों से भी की बातचीत
-
फतहसागर का साया : एक झील, दो कहानियाँ और अनुत्तरित सवाल
-
बाअदब! बामुलाहिजा…होशियार…पूर्व सल्तनत-ए-मेवाड़ में शाही रस्मो रिवाज के साथ अदा की डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने गद्दी संभालने की रस्म
-
फतहसागर में युवक की छलांग और सवालों की गहराई?
-
मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की रस्म 2 अप्रैल को सिटी पैलेस में