अंग्रेजी शराब व बीयर के 168 कार्टन बरामद
राजसमंद। जिले की दिवेर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार रात थाने के सामने की गई नाकाबंदी में एक हरियाणा नंबर के ट्रक से विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब व बीयर के 168 कार्टन जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर कूलर की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे।
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार पारीक व सीओ राजेंद्र सिंह के सुपरविजन में बुधवार रात दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर मय टीम द्वारा थाने के सामने नेशनल हाईवे रोड पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था।
इसी दौरान एक हरियाणा नंबर के ट्रक को रुकवाया गया। ट्रक में बैठे चालक व खलासी पुलिस को देख घबरा गए। सन्दिग्ध लगने पर कंटेनर के पीछे सील लगे गेट को खुलवाकर चेक किया तो खाकी रंग के कार्टूनों में कुलर भरे हुए थे। कूलर के कार्टूनों के पीछे रखे कट्टों में पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब व बीयर की 168 पेटियां रखी हुई थी।
शराब की पेटियां एवं ट्रक जप्त कर पुलिस ने आरोपी चालक सोहन सिंह सुजावत पुत्र लाल सिंह (35) निवासी बालोतो की गवार थाना भीम जिला राजसमंद व खलासी नारायण सिंह रावत पुत्र राजू सिंह (25) निवासी रघुपुरा थाना भीम जिला राजसमंद को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
थाना पुलिस की टीम गिरफ्तार अभियुक्तों से शराब कहां से लाये व किस को देने जा रहे थे आदि के संबंध में विस्तृत अनुसंधान कर रही है।
———–
About Author
You may also like
-
विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में हुआ आयोजन, बच्चों की सुरक्षा विषयक पोस्टर का विमोचन
-
मुंबई साइबर क्राइम के नाम पर ₹80 लाख की ठगी, मुख्य खाताधारक गिरफ्तार
-
महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों द्वारा दिया गया 11 लाख करोड़ रु. से ज्यादा का ऋण-शिवराज सिंह
-
रामगढ़ विषधारी की दहाड़–एक जंगल की कहानी…
-
संजय दत्त @66 : अफेयर, अफवाहें, जेल और वापसी — वो खलनायक जो अपनी जिंदगी का हीरो है