सिटी टॉकिंग न्यूज : सियासत में दो अफसरों में और स्वास्थ्य विभाग में दो डॉक्टरों में मुकाबला

उदयपुर। उदयपुर सिटी में बुधवार को दो समाचार टाॅकिंग प्लवाइंट रहे। पहला समाचार उदयपुर के ही पूर्व कलेक्टर ताराचंद मीणा कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उनका मुकाबला उदयपुर में ही परिवहन अधिकारी बीजेपी के प्रत्याशी मन्नालाल रावत से हो रहा है। दोनों ने सियासी में मैदान में चाल चलना शुरू कर दिया है।
उधर, उदयपुर में दो सीएमएचओ हो गए। डॉ. अशोक आदित्य 5 दिन पहले राजस्थान सरकार के आदेश से सीएमएचओ बने थे। वहीं, मंगलवार सोमवार देर शाम डॉ. शंकर बामणिया ने हाईकोर्ट से स्टे लेकर वापस सीएमएचओ की कुर्सी संभाल ली। हाईकोर्ट स्टे लेकर डॉ. बामणिया 10 से 15 समर्थकों के साथ ज्वाइन करने पहुंचे। तब दफ्तर में सीएमएचओ की कुर्सी पर डॉ. आदित्य बैठै हुए थे। डॉ. बामणिया ने उन्हें कुर्सी से खड़ा किया और खुद बैठ गए। डॉ. आदित्य को अपनी कुर्सी से उठकर पास की कुर्सी पर बैठना पड़ा।
होली : जगदीश मंदिर से उदयपुर में होली की शुरुआत हो गई है। अबीर रंगों के बीच भक्तों ने यहां होली खेलना शुरू कर दिया है।
क्राइम : हिस्ट्रीशीटर पर गोली चलाने वाले शख्स को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल लगातार चुनावी की तैयारियों को बैठकें कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है।

About Author

Leave a Reply