उदयपुर। सवीना थाना क्षेत्र के सवीना सबसिटी सेंटर स्थित एक बंदूक की दुकान में मंगलवार को हुए जोरदार ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास के 300 मीटर के दायरे तक इसकी गूंज सुनाई दी और दुकान की खिड़कियां-दरवाजे उखड़कर सड़क पर जा गिरे।
जानकारी के अनुसार, हादसा राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में हुआ, जहां बंदूक बनाने और उनकी खरीद-बिक्री का कारोबार होता है। दोपहर 3 बजे दुकान में काम कर रहे दो लोगों के बीच तेज धमाका हुआ, जिससे खिड़की-दरवाजे उखड़कर सड़क पर जा गिरे। धमाके की तीव्रता से एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर और दूसरे का शव सड़क पर मिला।
मौके पर आईजी अजयपाल लांबा, एसपी योगेश गोयल और पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित पहुंचे। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि हादसे में दुकान मालिक राजेंद्र देवपुरा और एक मजदूर की मौत हुई है। मृतक मजदूर की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम जांच कर रही है। सुरक्षा कारणों से दुकान के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है और शवों को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेजा गया है।
एसपी गोयल ने बताया कि दुकान मालिक राजेंद्र देवपुरा के पास दिसंबर 2023 तक का लाइसेंस था और उन्होंने रिन्यूअल के लिए आवेदन कर रखा था। दुकान में कितनी मात्रा में बारूद और अन्य सामग्री थी, इसका पता जांच के बाद चलेगा। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
About Author
You may also like
-
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी और उदयपुर के पर्यावरण पर सवाल
-
शिल्पग्राम महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही शुरू हुई ‘लोक के रंग-लोक के संग की धूम’
-
क्राइम स्टोरी : महिला तांत्रिक के उकसाने पर बेटे ने की सौतेली मां की हत्या
-
जयपुर में ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, पूरा इलाका आगे की लपटों में घिरा, 9 लोगों की जलने से मौत, 35 से ज्यादा झुलसे
-
नशीला पदार्थ देकर पत्नी के साथ बलात्कार करने वाले पति समेत 51 पुरुषों को सजा तो मिली पर कम मिली…यहां पढ़िए पूरी कहानी