लूट की वारदात का त्वरित खुलासा करने पर गोवर्द्धनविलास थाना पुलिस का जताया आभार
उदयपुर। लूट की वारदात पर त्वरित कार्यवाही कर खुलासा करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बसंत विहार विकास समिति ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन शैलेष सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी तथा गोवर्द्धन विलास थाना प्रभारी अजयसिंह राव का समिति संरक्षक धर्मेश शर्मा, विष्णु सुवालका, अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, महामंत्री अनिल बंसल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। स्वागत उद्बोधन में समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने क्षेत्र में बढती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में गोवर्द्धन विलास थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा की।
उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को बसंत विहार में कार लूट की वारदात हुई थी। थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कॉलोनी वासियों से उपजिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी ने मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं प्रक्रिया पर भी चर्चा की।
About Author
You may also like
-
Udaipur city news : उदयपुर सांसद के खिलाफ थाने में शिकायत
-
केंद्रीय बस स्टैंड पर सफाई का शुभारंभ, पर व्यवस्थाओं में गड़बड़ियों पर पड़ा पर्दा
-
माय भारत पोर्टल पर चिकित्सा विभाग के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्घाटन
-
Royal news : सिटी पैलेस में हाथियों के जंग-ए-अमल का तारीख़ी मंज़र हुआ ज़िंदा, आने वाली नस्लें देख और सुन सकेंगी ये शान-ओ-शौकत
-
ईद मिलादुन्नबी पर उदयपुर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी