सीआई अंजना व एसआई मोहनलाल को डीजीपी ने किया उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

पुलिस इंस्पेक्टर श्रीमती अंजना मालवी और उपनिरीक्षक सीआईडी मोहनलाल उदयपुर को अति उत्कृष्ट पदक और उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया गया।

जयपुर। राजकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले के विभिन्न तीन पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया गया। सोमवार को जयपुर पुलिस हेडक्वार्टर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में सीआईडी विशेष शाखा जोन उदयपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह चौहान  को डीजीपी डिक्स का अवार्ड राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने सौंपा।

 इसी प्रकार पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस इंस्पेक्टर अंजना मालवी को अति उत्कृष्ट पदक और सीआईडी उपनिरीक्षक मोहनलाल को उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया गया। जिले के पुलिस अधिकारियों को मिले गौरव के लिए विभाग में हर्ष का माहौल है।  

About Author

Leave a Reply