फोटो : कमल कुमावत

उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उदयपुर जिले में जगह-जगह योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य आयोजन गांधी ग्राउंड में हुआ, जिसमें मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आमजन और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में विभिन्न योगासन किए।
इस वर्ष योग दिवस की थीम रही — ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’, जिसके तहत जिलेभर में 14 अलग-अलग स्थानों पर भी योग सत्र आयोजित किए गए।
गांधी ग्राउंड में हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और हेमंत मीणा भी मौजूद रहे। दोनों ने आमजन के साथ योगाभ्यास किया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने प्रतिभागियों को ताड़ासन, वज्रासन, त्रिकोणासन, प्राणायाम सहित कई आसन करवाए। अधिकारी, जनप्रतिनिधि, महिला-पुरुष, युवा और बच्चे सभी ने सामूहिक रूप से योग कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।
शहर के अन्य 14 स्थलों पर भी योग कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए, जहां प्रशिक्षकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
यहां देखें सभी तस्वीरें
















About Author
You may also like
-
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महानवमी पर किया कन्या पूजन
-
निर्मला सीतारमण की पहल : बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों पर देशव्यापी चेतना
-
भजनलाल शर्मा सरकार : बुजुर्गों के जीवन में रंग भरने की यात्रा, म्मान, सुरक्षा और सुकून
-
सेवामहातीर्थ में गूंजी माँ की आरती,101 दिव्यांग कन्याओं का हुआ पूजन
-
पाकिस्तान की बेइज्जती के साथ खत्म हुआ ऑपरेशन व्हाइट बॉल, तिलक और अभिषेक ने दिलाया भारत को एशिया कप