महालक्ष्मी मन्दिर उदयपुर : श्रीमाली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष बने भगवतीलाल दशोत्तर, जतिन श्रीमाली संयोजक

उदयपुर। महालक्ष्मी मंदिर उदयपुर श्रीमाली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के चुनावों में ट्रस्टी भगवतीलाल दशोत्तर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।

ट्रस्ट की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। कृष्ण गोपाल दुर्गावत को कार्यकारी अध्यक्ष तथा मधुसूदन बोहरा को ट्रस्ट का सचिव, जय प्रकाश श्रीमाली को कोषाध्यक्ष एवं जतिन श्रीमाली को ट्रस्ट के संयोजक की जिम्मेदारी तय सौंपी गई।

अध्य्क्ष को धन्यवाद के साथ बैठक संम्पन्न हुई l

About Author

Leave a Reply